Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान से बरसी आफत, 15 बार गुल होती रही बिजली, गिरे पेड़ और टीन की छतें

-जिले में दर्जनों पुराने पेड़ गिरने से हुआ नुकसान, फसलें आड़ी हो गई, शहर में सुबह की पेयजल सप्लाई भी नहीं हो सकी

3 min read
Google source verification
आसमान से बरसी आफत, 15 बार गुल होती रही बिजली, गिरे पेड़ और टीन की छतें

आसमान से बरसी आफत, 15 बार गुल होती रही बिजली, गिरे पेड़ और टीन की छतें

नर्मदापुरम. जिले में बीती देर रात तक आसमान से बरसी आफत ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ ही तेज बारिश ने सड़कों पर आवागमन को भी बाधित कर रखा था। निचली इलाकों की सड़कों पर भी एक से दो फीट पानी जमा हो गया था। रात 9 बजे से लेकर अल सुबह तक करीब 15 बार बिजली गुल होने से ब्लैक आउट रहा। छह स्थानों पर पेड़ों के गिरने से तार टूट गए। 17 में से 12 फीडर बंद हो गए थे। छह स्थानों पर इंसूलेटर को रिप्लेस करना पड़ा। तब जाकर बिजली सप्लाई चालू हो सकी। शहर में शनिवार सुबह की नर्मदाजल सहित पंपहाउस से पेयजल की सप्लाई भी बाधित हो गई। लोग पेयजल व निस्तार तक के लिए नलों से पानी नहीं भर पाए। बिजली को लेकर लोग सोशल मीडिया पर आक्रोश जताते रहे। कई स्थानों पर पुराने पेड़ धराशायी हो गए। मकानों की टीन की छतें भी उखड़ गईं। मुख्यालय से बैतूल-हरदा और पिपरिया रूट पर वाहनों की आवाजाही भी कुछ घंटों के लिए बाधित हुई। बारिश थमने एवं पानी की निकासी के बाद में आवागमन सुचारू हुआ। तेज हवा के कारण ख्ररीफ सोयाबीन-धान की फसल भी कई जगहों पर आड़ी हो गई।

जिले में 8 इंच बरसा पानी
जिले में बीते चौबीस घंटों के दौरान 8 इंच बारिश हुई। बरगी डैम के पांच गेट खुले रहने से तवा डैम एवं नर्मदा नदी में जल स्तर बढऩे की संभावनाएं हैं। बीती रात में नर्मदापुरम शहर में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश दर्ज की गई। नर्मदा जल स्तर सेठानीघाट पर 940.20 फीट पर चल रहा था। तवा डैम का जल स्तर भी 1146.09 फीट पर आ गया। जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी थी। जिले में अभी तक सीजन कुल बारिश 175 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 22 जुलाई तक की अवधि में पिछले साल 259 इंच बारिश हो चुकी थी। अभी 84 इंच बारिश की कमी बनी हुई है।

3 हजार लोगों के घरों में रहा अंधेरा
शहर के करीब तीन हजार घरों की बिजली बंद रहने से अंधेरा छाया रहा। घरों के साथ ही स्ट्रीट लाइट तक बंद हो गई थी। बिजली कंपनी कार्यपालन यंत्री ने बताया कि तेज हवा के कारण नुकसान हुआ है। जिसमें इतवारा बाजार, सर्किट हाउस चौराहा, विवेकानंद घाट, कुलामढ़ी रोड, आनंद नगर प्रोफेसर कॉलोनी, कोठीबाजार क्षेत्र में पेड़ गिरने से तारों व खंभो को नुकसान हुआ। कुल 17 फीडर में 12 बंद हो गए थे। एनएमवी कॉलेज के सामने, नर्मदा टाउन शिप, साईं ईडन पार्क, कुलामढ़ी रोड, हरदा बायपास पर इंसूलेटर को बदला गया। रात से लेकर सुबह 5 बजे तक सुधार कार्य किए गए। सभी जगहों पर सप्लाई पुन: सुचारू की गई।

सेमरी में गिरी आकाशीय बिजली, इंसुलेटर जले
जिले के सेमरीहरचंद में आंधी-पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से इंसुलेटर जल गए। कुछ स्थानों पर पेड़ के गिरने से भी तारों के टूटने से बिजली सप्लाई बाधित रही। शनिवार को दिनभर लोग गर्मी व उमस के कारण हलाकान रहे।

आंचलखेड़ा में घरों में भरा पानी, हुआ नुकसान
इधर, माखननगर के ग्राम आंचलखेड़ा में 5 घंटे की मूसलाधार बारिश का पानी घरों व दुकानों में भरा गया। जिससे गृहस्थी का सामान-अनाज खराब होने से नुकसान पहुंचा। ग्रामीणों के फोन लगाने के बाद भी पटवारी सर्वे करने नहीं पहुंचे। जंतरी बाई यादव, राममोहन यादव, गिरजाशंकर मालवीय, कमलाबाई यादव, कमलेश पाल, छोटीबाई मालवीय सहित अन्य को नुकसान हुआ। सर्वे कर नुकसान की भरपाई की मांग की है।


सोहागपुर में गिरे पेड़, हाइवे बाधित, बिजली बंद
एसओ 03- शुक्रवार रात हाईवे पर गिरे पेड़ से बंद रहा यातायात।
सोहागपुर, मानसूनी बारिश में तेज हवाओं के चलते स्टेट हाईवे व अन्य अंदरूनी मार्गों पर वृक्ष गिरने से यातायात बाधित रहा। करनपुर के समीप एक वृक्ष हाईवे पर गिरने से सैकड़ों वाहन खड़े रहे। जाम में फंसे पल्लव जोशी ने बताया कि दोनों ओर सभी प्रकार के वाहन जाम में फंसे थे। सूचना के बाद पेड़ को हटाया गया तब यातायात सुचारू हो सका। बिजली सप्लाई भी बाधित रही।