11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अगस्त माह में भी जोर नहीं पकड़ पा रहा मानसून, जिले में 3.7 मिमी वर्षा दर्ज

नर्मदापुरम शहर में बुधवार को रूक-रूककर होती रही बारिश। सड़कों पर पानी जमा हो गया था।

अगस्त माह में भी जोर नहीं पकड़ पा रहा मानसून, जिले में 3.7 मिमी वर्षा दर्ज
अगस्त माह में भी जोर नहीं पकड़ पा रहा मानसून, जिले में 3.7 मिमी वर्षा दर्ज

नर्मदापुरम. अगस्त माह का पहला सप्ताह शुरू होने के बाद भी मानसून जोर नहीं पकड़ पा रहा है। बीते चौबीस घंटों में सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी में बारिश नहीं हुई। जिले में औसतन कुल 3.7 औसत बारिश जिले में दर्ज की गई। जिसमें नर्मदापुरम में 3.0, सिवनीमालवा में 14.0, इटारसी में 4.6, माखननगर में 2.0, पचमढ़ी में 6.2 एवं डोलरिया में 3.1 मिमी बारिश रही। सीजन की कुल बारिश की बात करें तो 2 अगस्त तक कुल औसतन 619.9 मिमी हुई है, जबकि बीते साल यह 867.8 मिमी हो चुकी थी। यानी इस हिसाब अभी भी 247.9 मिमी बारिश कम है। इधर, नर्मदा का जल स्तर भी नहीं बढ़ पा रहा। बुधवार को यह 936 फीट एवं तवा बांध का जल स्तर 1155.40 फीट से ऊपर नहीं आ रहा है, जबकि अधिकतम जलभराव क्षमता 1166 फीट है। अभी बांध में 10.60 फीट जल भराव की आवश्यकता है। फिलहाल गेट खोलने जैसी कोई स्थिति नहीं है।

मौसम-बारिश: रूक-रूककर रिमझिम बारिश का दौर जारी, बीते चौबीस घंटों में हुई 2.4 मिमी वर्षा
नर्मदापुरम. जिले में रूक-रूककर रिमझिम का दौर जारी है। मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक कुछ देर के लिए ही हल्की बारिश हुई। ज्यादातर समय धूप निकल आई थी। जिले में बीते चौबीस घंटों में मात्र 2.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। नर्मदा का जल स्तर सेठानीघाट पर 936 फीट एवं तवा का जल स्तर 1155.30 फीट पर चल रहा था। अभी बांध के गेट खुलने की स्थिति नहीं बनी है। बता दें कि बांध का अधिकतम जल स्तर 1166 फीट है। इसमें 10.70 फीट की कमी बनी हुई है। बीते चौबीस घंटों में जिले में सिर्फ पिपरिया में 1.2, पचमढ़ी में 1.2 मिमी बारिश ही हो सकी। बाकी जगहों नर्मदापुरम, सिवनीमालवा, इटारसी, माखननगर, सोहागपुर, बनखेड़ी और डोलरिया तहसील में बारिश थमी रही। मौसम विभाग ने बताया कि आगामी चौबीस घंटों के दौरान नर्मदापुरम जिले संभाग में अनेक स्थानों पर वर्षा या वज्रपात एवं गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही यलो अलर्ट जारी कर जिले में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा और वज्रपात के साथ गरज-चमक की चेतावनी भी दी गई है।