5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में होटल, गेस्ट हाउस सब फुल, कई टूरिस्ट वापस लौटे

Pachmarhi Tourism: कई पर्यटकों को पचमढ़ी के बाहर पिपरिया, झिरपा, सबरवानी होम स्टे और जंगल स्टे में रुकना पड़ रहा है...।

pachmarhi tourism
नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन में सभी होटल फुल हो गए हैं। (Photo source Madhya Pradesh Tourism x)

Pachmarhi Tourism: मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में इन दिनों छुट्टियां बिताने बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचने से सभी होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस फुल हो गए हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टी के कारण हालात और गड़बड़ा गए। कई पर्यटकों को जगह नहीं मिलने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है, जबकि कुछ पर्यटक पचमढ़ी के बाहर पिपरिया, मटकुली और सबरवानी जैसे गांवों के होम स्टे में ठहरे हुए हैं। वीकेंड होने के कारण अब वो भी फुल हो गए हैं।

एमपी के हिल स्टेशन पर शनिवार को पर्यटकों की भीड़ होने के कारण होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस नहीं मिल पा रहे हैं। जो पर्यटक पहले से बुकिंग करके आए हैं, वे तो परिवार के साथ सुकून के पल बिता रहे हैं, जबकि जो पर्यटक शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के कारण अचानक पहुंच गए हैं, उन्हें होटल नहीं मिल रहे हैं। कई पर्यटक तो नर्मदापुरम से ही वापस लौट रहे हैं, या अन्य स्थानों पर होटल ढूंढ रहे हैं।

भोपाल से गए दो परिवारों के साथ भी ऐसा ही हुआ। शनिवार को दोपहर 12 बजे जब वे पचमढ़ी पहुंचे तो होटलों में चेकआउट समय के बावजूद कोई कमरा खाली नहीं मिला। वो पहले से ही बुक करवा रखा था। इन दो परिवारों को रूम नहीं मिल पाया और वे पचमढ़ी के बाहर यानी सबरवानी के होटल के लिए निकल पड़े। इसके बाद अब इन्हें रविवार को वापस पचमढ़ी घूमने आना पड़ेगा। इस कारण उन्हें अतिरिक्त समय और पेट्रोल का खर्चा अलग वहन करना पड़ेगा।

पचमढ़ी के बाहर ठहरना पड़ेगा

भोपाल से पचमढ़ी गए संजीव गुप्ता ने बताया कि सोचा था इस उमस भरी गर्मी में परिवार के साथ सुकून के क्षण पचमढ़ी में बिताएंगे, लेकिन यहां अचानक पहुंचने के कारण एक भी होटल नहीं मिलीं। आलम यह था कि कोई भी होटल संचालक बात करने तक को भी तैयार नहीं था। बस स्टेंड से लेकर आसपास तक की सभी होटलों में एक भी रूम नहीं मिला। गुप्ता ने बताया कि अब पचमढ़ी से दूर पिपिरया की तरफ होम स्टे में जाएंगे, लेकिन रविवार के दिन पचमढ़ी घूमने के लिए दोबारा आना पड़ेगा।

इधर, पचमढ़ी के एडवेंचर स्पोर्ट्स करवा रहे रवि ने बताया कि पिछले दिनों मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक हुई थी और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन भी यहां छुट्टियां बिता कर गई हैं। इसके बाद टूरिस्ट भी बढ़ने लगे हैं। इसके अलावा पहलगाम और शिलांग जैसी घटनाओं के बाद से लोग दूर नहीं जाना चाहते। पचमढ़ी आर्मी का भी सेंटर होने के कारण सेफ माना जाता है।

कई सड़कों पर जाम

सैकड़ों वाहन पचमढ़ी पहुंच जाने के कारण पचमढ़ी के कई प्वाइंट पर भीड़ देखी जा रही है। पचमढ़ी के जटाशंकर, चौरागढ़ क्षेत्र, हांडी खो आदि इलाकों में कुछ स्थानों पर जाम की भी स्थिति बन रही है। एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी पर्यटकों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है।

पचमढ़ी में रात का तापमान 18 डिग्री

मध्यप्रदेश में इस समय कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं, ऐसे में वे हमेशा ठंडा रहने वाले पचमढ़ी पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक नर्मदापुरम जिले का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री है। वहीं पचमढ़ी हिल स्टेशन में अधिकतम तापमान 33.8 है, जबकि न्यूनतम तापमान यानी रात का तापमान 18.2 डिग्री है।

एमपी में आए 13.33 करोड़ पर्यटक

एमपी सरकार ने शुक्रवार को ताजा आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश इस साल पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। 2019-20 में मध्यप्रदेश आने वाले पर्यटकों की संख्या 8.87 करोड़ थी, वहीं 2024-25 में पर्यटकों की संख्या 13.33 करोड़ हो गई है। इसे ऐतिहासिक वृद्धि माना जा रहा है।

पहले होटल बुक करें फिर जाएं पचमढ़ी

फिलहाल जो भी पर्यटक पचमढ़ी जाना चाहते हैं, उन्हें पहले पचमढ़ी में होटल की बुकिंग करवा लेना चाहिए। अन्यथा परिवार के साथ परेशान होना पड़ेगा।