11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रात में तेज हवा के साथ हुई जमकर बारिश, बिजली गुल होने से छाया अंधेरा

-जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त, पेड़ गिरने से दबी बाइक, एक महिला की मौत, कई स्थानों पर टीन की छतें उड़ी, दोपहर बाद से शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा, आगामी चौबीस घंटों के दौरान भारी वर्षा की चेतावनी

रात में तेज हवा के साथ हुई जमकर बारिश, बिजली गुल होने से छाया अंधेरा
रात में तेज हवा के साथ हुई जमकर बारिश, बिजली गुल होने से छाया अंधेरा


नर्मदापुरम. शहर में शुक्रवार को दोपहर बाद से शुरू हुई बारिश रूक-रूककर होती रही। मानसून ने अपने तेवर रात 9 से 10 बजे के बीच दिखाया। तेज हवाओं के साथ कुछ देर की जमकर बारिश हुई। इस दौरान पूरे शहर की बिजली भी गुल होने से अंधेरा छा गया। बाजार, मोहल्लों की सड़कों पर पानी जमा होने से अंधेरे के बीच लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें आई। रात दस बजे तक शहर के अधिकांश स्थानों ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई थी। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान भी यलो अलर्ट के तहत भारी बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी दी है। तेज हवा-बारिश के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है। बता दें जुलाई माह में शुक्रवार को पहली बार नर्मदापुरम शहर में आंधी-पानी के साथ ही बिजली व्यवस्था के ठप्प हो जाने की स्थिति बनी। सदरबाजार-कोठीबाजार, मालाखेड़ी, हाउसिंग बोर्ड, रसूलिया सहित मुख्य बाजार और इससे जुड़े रहवासी इलाकों में बिजली रात 10 बजे तक नहीं लौटी थी। लोगों बिजली अव्यवस्था और पानी की निकासी बाधित होने पर आक्रोश जताया।

बीते 24 घंटों में 265.8 मिमी गिरा पानी

जिले में बीते चौबीस घंटों के दौरान 265.8 मिमी बारिश दर्ज हुई। जिसमें सबस ज्यादा पिपरिया तहसील में 64.6 मिमी बारिश हुई। नर्मदापुरम में 27.2 मिमी, सिवनीमालवा में 27.0, इटारसी में 40.4, माखननगर में 18.0, सोहागपुर में 59.6, पिपरिया में 64.6, बनखेड़ी में 4.6, पचमढ़ी में 7.2 एवं डोलरिया में 17.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जिले में हो चुकी 167 इंच बारिश

चालू सीजन में 21 जुलाई तक कुल 4246.4 मिमी यानी 167 इंच बारिश हुई है, जिसमें नर्मदापुरम में 505.2, सिवनीमालवा में 347.0, इटारसी में 354.8,माखननगर में 450.0, सोहागपुर में 496.8, पिपरिया में 644.2, बनखेड़ी में 416.9, पचमढ़ी में 686.0 एवं डोलरिया में 345.5 मिमी वर्षा शामिल हैं, जबकि पिछले साल कुल 6469.4 मिमी यानी 254 इंच बारिश हो चुकी थी।

तापमान में आई गिरावट, ठंडक घुली

शुक्रवार को नर्मदापुरम के दिन-रात के तापमान में गिरावट आई है। जिससे मौसम में हल्की ठंडक घुल गई। नर्मदापुरम का दिन का अधिकतम तापमान 34.5 एवं रात का न्यूनतम तापमान 24.5 एवं हिल स्टेशन पचमढ़ी का 28.8 एवं 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान यलो अलर्ट के तहत भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी है।...

नर्मदा में घटा, तवा डैम में बढ़ा जलस्तर

शुक्रवार को नर्मदा का जल स्तर सेठानीघाट पर 938.30 फीट पर था। 24 घंटों में 10.30 फीट की कमी आई। तवा बांध का जलस्तर 1143.80 फीट पर चल रहा था। इसमें 1.90 फीट की बढ़ोतरी हुई है। बरगी बांध जबलपुर, तवा बांध इटारसी, बारना बांध बरेली के सभी गेट फिलहाल बंद हैं।