heavy rain alert:नर्मदापुरम के तवानगर में स्थित तवा बांध (Tawa Dam) के कैचमेंट एरिया में लगातार तेज बारिश के कारण शुक्रवार शाम तक बांध के 3 गेट खोल दिए गए। ताज़ा खबर के अनुसार, शनिवार को भी बांध के गेट खोले गए। पानी की आवक को देखते हुए बांध के खुले हुए गेटों की संख्या को तीन से बढ़ाकर 7 कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा नदी तट के समीपस्थ इलाकों के रह वासियों से अपील की गई है कि नर्मदा एवं तवा नदी के घाटों के समीप ना जाए एवं सावधानी बरतें।
55 हजार 630 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। शाम साढ़े चार बजे तीन गेटों को तीन फीट खोलकर तवा नदी में 14802 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, शाम को गेट की संया पांच कर दी और ऊंचाई सात-सात फीट करके पानी छोड़ने की क्षमता 55680 क्यूसेक कर दी।
मानसून में यह पहला मौका है जब बांध लबालब होने के बाद गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के एसडीओ एनके सूर्यवंशी के अनुसार शुक्रवार दोपहर तक बांध के कैचमेंट एरिया में भारी वर्षा होने से इनलो बढ़ रहा था। गवर्निंग लेबल को देखते हुए बांध प्रबंधन ने पहले ही गेट खोलने का निर्णय कर लिया था। 31 जुलाई तक बांध में 1158 फीट जलस्तर नियंत्रित रखना है। इससे ज्यादा भराव होने पर गेट खोलकर अतिरिक्त पानी निकाला जा रहा है।
मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है। तवा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र पचमढ़ी, मटकुली एवं सीमावर्ती जिलों में हो रही निरंतर वर्षा से बांध में जल की बढ़ती आवक को देखते हुए बांध के 3 गेट को 3-3 फीट खोलकर अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए तवा एवं नर्मदा तटीय इलाकों में बसे गांव में अलर्ट जारी किया है।
जुलाई के आखिरी सप्ताह में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव (Monsoon System Active) होने से कभी तेज बारिश तो कभी हल्की बूंदाबादी हो रही है। तीन दिन से बादल बारिश का दौर जारी है। इससे मौसम में भी ठंडक आ गई है। शुक्रवार को भी बादल और बारिश का दौर जारी रहा। रात में तेज बारिश का दौर शुरु हो गया जो देर रात तक चलता रहा। जिले में अभी तक 26.7 इंच बारिश हो चुकी है।
बीते साल से 7.4 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। बीते साल 19.3 इंच बारिश हुई थी। बीते 24 घंटे में पचमढ़ी में सबसे अधिक बारिश 1.4 इंच दर्ज की गई। शहर का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा से छत्तीगसगढ़ की और बढ़ रहा है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी से ट्रफ लाइन और उत्तर प्रदेश की और से ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ। इसके असर से दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
Updated on:
26 Jul 2025 04:25 pm
Published on:
26 Jul 2025 04:21 pm