नर्मदापुरम. बीते दिनों लोकायुक्त के छापे में महिला नर्सिंग हेल्थ ऑफिसर निर्मला खंडवाल से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाए लेखापाल महेश कुमार मेवारी, बाबू गजेंद्र वर्मा और कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष नगाइच को सीएमएचओ कार्यालय से हटा दिया गया है। स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल के निर्देश पर विभागीय जांच भी प्रस्तावित की गई है। इन तीनों कर्मचारियों के निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं लोकायुक्त भोपाल के अधिकारियों ने सीएमएचओ डॉ. दिनेश दहलवार से भी पूछताछ की गई, लेकिन स्वास्थ्य संचालनालय एवं कमिशनर-कलेक्टर स्तर पर उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा सका है। बता दें कि शिकायतकर्ता नर्सिंग हेल्थ ऑफिसर निर्मला खंडवाल का रिटायरमेंट के एक माह पहले वर्ष 2009 से 2023 तक समयमान वेतनमान एवं एरियर्स का साढ़े सात लाख रुपए का भुगतान करने के एवज में 50 हजार रुपए की डिमांड इन तीनों कर्मचारियों ने की थी। इसकी शिकायत बीते 17 जुलाई को एवं टे्रपिंग की कार्रवाई लोकायुक्त की डीएसपी-टीआई की 9 सदस्यीय टीम ने 20 जुलाई को हुई थी।
....
किसे कहां किया अटैच
सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ लेखापाल महेश कुमार मेवारी को यहां से हटाकर डोलरिया अस्पताल, सहायक ग्रेड-तीन गजेंद्र वर्मा को जिला अस्पताल सह अधीक्षक कार्यालय एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष नगाइच को जिला मलेरिया कार्यालय में अटैच किया गया है।
.....
इन्हें सौंपा गया है चार्ज
सीएमएचओ डॉ. दहलवार ने अपने कार्यालय में लेखापाल का चार्ज पंकज सोनकिया एवं सहायक ग्रेड तीन का चार्ज प्रकाश डेहरिया एवं कंप्यूटर ऑपरेटर का चार्ज संजीब दुबे को अस्थाई रूप से सौंपा गया है।
......
Published on:
30 Jul 2023 11:55 am