Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतकुंडा पहाड़ी झरने पिकनिक स्पॉट पर प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, युवती की मौत

-सोसाइड नोट नहीं मिला, प्रेम प्रसंग में बाधाओं के चलते उठाया आत्मघाती कदम, दोनों को 108 एंबुलेंस से बुदनी अस्पताल लाई थी पुलिस, युवक की हालत गंभीर जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

2 min read
Google source verification
सतकुंडा पहाड़ी झरने पिकनिक स्पॉट पर प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, युवती की मौत

सतकुंडा पहाड़ी झरने पिकनिक स्पॉट पर प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, युवती की मौत

नर्मदापुरम. नेशनल हाइवे पर बुदनी-मिडघाट के बीच के सतकुंडा पहाड़ी झरने के पिकनिक स्पॉट पर मंगलवार शाम को प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसमें युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं युवक की हालत गंभीर है। उसका जिला अस्पताल नर्मदापुरम में उपचार जारी है। युवक की बेहोशी नहीं टूटने से पुलिस ज्यादा पता नहीं लगा पाई थी। प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि दोनों प्रेमी जोड़े शादी करना चाहते थे। दोनों के परिवार-रिश्तेदार उनके प्रेम प्रसंग और आपस में मिलने-जुलने और बात करने से नाराज थे। इसी के चलते प्रेमी जोड़े ने सल्फास खाकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल और चेङ्क्षटंग की जांच की जा रही है।

यह हुआ घटनाक्रम

बुदनी थाना प्रभारी विकास खींची ने बताया कि मंगलवार दोपहर में बुदनी के ग्राम सतधारा केसला निवासी युवक रितिक पिता द्वारका प्रसाद (21) ट्राइडेंट में जॉब के लिए इंटरव्यू देने आया था और युवती काजल पुत्री रामकिशोर (18) ग्राम ब्यावरा से नर्मदापुरम में कॉलेज में एडमिशन के लिए आई थी। दोनों का पहले से परिचय और मिलना-जुलना भी था। दोनों नर्मदापुरम में मिले और गाड़ी से घूमने के लिए मिडघाट के किनारे सतकुंडा झरने पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे। उन्होंने यहां शाम 6 बजे पहाड़ी झरने को देखा और इसके कुछ देर बाद बातचीत के दौरान दोनों ने सल्फास की गोलियां गटक ली। जैसे ही जहर पेट के अंदर गया दोनों की हालत बिगड़ गई और उल्टियां करने लगे। नजारा देख यहां मौजूदा कुछ लोगों ने डायल-100 एवं 108 एंबुलेंस को फोन लगाकर बुलवाया। दोनों को बुदनी अस्पताल लाया गया। पुलिस ने डॉ. अंकुश शर्मा की मौजूदगी में बयान लेने के बहुत प्रयास किए, लेकिन दोनों के नाम-पता चल सके। बेहोशी के कारण बयान नहीं लिए जा सके। युवती-युवती को बुदनी अस्पताल से नर्मदापुरम जिला अस्पताल लाया गया। जहां से युवती को वापस बुदनी लाकर मधुवन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बुदनी थाने में मर्ग कायम किया है। गंभीर युवक का उपचार जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक-युवक अलग-अलग समाज के हैं।

परिवार में मातम छाया, हुआ अंतिम संस्कार

नर्मदापुरम-इटारसी के बीच हाइवे किनारे के ग्राम ब्यावरा में यहां के हरिजन मोहल्ले में काजल की सतकुंडा में हुई मौत के बाद मातम छाया हुआ है। बुधवार को बुदनी अस्पताल से जैसे ही शव को गांव में लाया गया। परिजन बिलख पड़े। दोपहर में मृतिका का अंतिम संस्कार किया गया। गांव वालों के मुताबिक काजल गरीब परिवार से जरूर थी, लेकिन वह पढ़ाई में होनहार थी। 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद वह डिग्री कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रयासरत थी।