नर्मदापुरम. मुख्यमंत्री शिवराज के नर्मदापुरम जिले का कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं। उन्हें काले झंडे दिखाने की तैयारी है। बनखेड़ी में उनके पहुंचने से पहले ही सीएम यात्रा का विरोध किया गया। पुलिस ने कुछ कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेसी शिवराज के दौरे एवं उनके विकास पर्व को नोटंकी करार दे रहे और जनता के साथ छल बता रहे। बता दें कि बनखेड़ी में सिंचाई परियोजना भूमि पूजन का जिला कांग्रेस के नेतृत्व में भारी विरोध कर गिरफ्तारी दे रहे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष, किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग, युवक कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता इसमें शामिल बताए जाते हैं।
सीएम देंगे सौगातें
जिले के बनखेड़ी-सिवनीमालवा विस को मिलेगी विकास की सौगात, करोड़ों के कार्यों के भूमिपूजन-लोकार्पण
ंजिले में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हो रहा है, वे बनखेड़ी में दूधी सिंचाई परियोजना एवं सिवनीमालवा में विकास-निर्माण कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे, मुख्यमंत्री विकास पर्व के तहत आ रहे हैं, प्रशासन ने भीड़ जुटाने 150 बसें-वाहन अधिगृहित किए, जिनमें बैठाकर दोनों जगहों पर ले जाया गया है, इधर कांग्रेसियों ने भी सीएम को काले झंडे दिखाने की योजना बनाई है।
सीएम के पहुंचने से पहले लोगों ने किया चक्काजाम
बुदनी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चकल्दी पहुंचने से पहले ऊंचा खेड़ा के नागरिकों ने चक्का जाम किया। इसमें महिला-पुरुष दोनों शामिल रहे। बिजली पेयजल सहित अन्य समस्याओं को लेकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों का आरोप है पिछले 3 दिनों से उनके गांव में बिजली नहीं होने के कारण अंधेरे में रह रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने ग्राम में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा जब उनके विधानसभा क्षेत्र में ही जनता बिजली पानी जैसी समस्याओं से जूझ रही है तो प्रदेश की जनता का क्या हाल होगा। मौके पर मौजूद बिजली कंपनी के सहायक प्रबंधक एमडी उईके ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की बारिश-तूफान के कारण जो बिजली व्यवस्था ठप हो गई है उसे रविवार की शाम तक दुरुस्त करा दिया जाएगा। इसके उपरांत ग्रामीणों ने चक्का जाम आंदोलन को वापस लिया।
सिवनीमालवा में 262 करोड़ के कार्यों की सौगात
262 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण सहित लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करने मुख्यमंत्री आ रहे हैं।
कार्यक्रम की तैयारियों जायजा लेने, विधायक, जिला पंचायत सीईओ और एएसपी स्थल पर पहुंचे। विधायक प्रेमशंकर वर्मा और जनप्रतिनिधियों ने भी स्थल का निरीक्षण करते हुए कमियों को दूर करने का कार्य किया। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाए, हेलीपेड, मंच व्यवस्था, मंच संचालन, पार्किंग, वाहन, सेक्टर, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, आदि का बारीकी से निरीक्षणकर समुचित व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में बताया की कार्यक्रम में लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग बैठेंगे। 3 हजार के हिसाब से सेक्टर बनेंगे, जिसमें प्रत्येक सेक्टर में लगभग 4 लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में आने वालों की जॉच होगी। कुसुम महाविद्यालय में हेलीपैड पर मुख्यमंत्री उतरते हुए जनदर्शन कार्यक्रम करते हुए दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
Published on:
25 Jul 2023 12:07 pm