CG News: भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने अपने एक दिवसीय नारायणपुर प्रवास के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं और शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने जहां मनरेगा अंतर्गत फलोद्यान योजना के तहत पौधरोपण किया, वहीं प्रधानमंत्री जनमन सड़क और आवास योजना के कार्यों का भी निरीक्षण कर अधिकारियों से गुणवत्ता की जानकारी ली।
एजुकेशन हब गरांजी स्थित परीयना नि:शुल्क जेईई-नीट कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत छात्रों से संवाद करते हुए मंत्री ने उन्हें सफलता के टिप्स दिए। छात्रों के प्रश्नों जैसे ’’सफलता का अर्थ क्या है?’’ और ’’एकाग्रता कैसे बनाए रखें?’’ का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा: ‘‘हर व्यक्ति की सफलता की परिभाषा अलग होती है। जरूरी है कि आप अपने लक्ष्य को पहचानें और उसी के अनुरूप केंद्रित होकर परिश्रम करें।’’
उन्होंने मोबाइल से दूरी, नियमित दिनचर्या, चित्रों और लिखने के अभ्यास जैसे उपायों से स्मरण शक्ति बढ़ाने की सलाह दी। साथ ही अपनी यात्रा साझा करते हुए बताया कि कड़ी मेहनत, निरंतरता और आत्मविश्वास से कोई भी ऊँचाई तक पहुँच सकता है। उन्होंने संस्थान की व्यवस्थाओं की सराहना की और जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो से पुस्तकालय, कंप्यूटर, शिक्षक संख्या व चयन प्रक्रिया की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए।
अपने दौरे की शुरुआत मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने ग्राम खड़कागांव से की, जहां उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत पांच किसानों की भूमि पर आम, अमरूद, काजू, नींबू और कटहल के पौधे लगाए। यह फलोद्यान योजना कुल 5 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रस्तावित है, जिसमें एक हेक्टेयर में पौधरोपण पूरा किया गया।
मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय का भी भ्रमण किया, जहाँ बच्चों ने स्वागत गीत से उनका अभिनंदन किया। उन्होंने बच्चों के प्रश्नों- जैसे ’’आईएएस कैसे बनते हैं?’’ - का सरल भाषा में जवाब देते हुए उन्हें आत्मबल और अभ्यास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सीईओ आकांक्षा खलखो ने बच्चों को समझाया कि दृढ़ संकल्प, परिश्रम और निरंतरता के साथ दिव्यांग छात्र भी आईएएस जैसे उच्च पद हासिल कर सकते हैं।
CG News: इसके पश्चात मंत्री ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत काकोड़ी से बागडोंगरी तक बनी नई सड़क का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता व तकनीकी पहलुओं पर अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली। बागडोंगरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पार्वती पोटाई के नवनिर्मित घर का निरीक्षण कर उन्होंने शौचालय, रसोई, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
डॉ. चंद्रशेखर का यह दौरा न केवल विकास कार्यों के निरीक्षण तक सीमित रहा, बल्कि उन्होंने छात्रों और आमजन को प्रेरणा, मार्गदर्शन और आत्मविश्वास से भरपूर संदेश दिया। यह प्रवास नारायणपुर जिले के लिए ऊर्जा और उत्साह का स्रोत बना।
Updated on:
26 Jul 2025 02:01 pm
Published on:
26 Jul 2025 02:00 pm