CG News: शासन-प्रशासन द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन कुछ लापरवाह शिक्षक इस नेक मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही मामला राजपुर संकुल के अंतर्गत प्राथमिक शाला मड़मनार में सामने आया है, जहाँ पदस्थ शिक्षक मनकू राम उसेड़ी महीनों से स्कूल से नदारद हैं।
ग्रामीणों और पालकों का कहना है कि नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए एक माह से अधिक हो चुका है, लेकिन शिक्षक ने अब तक मात्र एक या दो दिन ही स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराई है। जब कभी वे स्कूल आते भी हैं, तो नशे में धुत रहते हैं और कक्षा में ही सो जाते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
CG News: स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि कई पालकों ने अपने बच्चों का नाम अन्य स्कूलों में स्थानांतरित करवा लिया है, जबकि कुछ बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। स्कूल में शिक्षक की अनुपस्थिति के कारण अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। शासन जहां एक ओर बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहा है, वहीं दूसरी ओर ऐसे शिक्षकों की लापरवाही इस प्रयास को विफल कर रही है।
कृष्णाराम गोटा, बीईओ नारायणपुर: मड़मनार में पदस्थ शिक्षक के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोका गया है और नोटिस जारी किया गया है।
Published on:
02 Aug 2025 03:43 pm