4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

वीडियो : नगर परिषद कर्मचारियों के साथ शहरवासियों ने दूसरे दिन भी बहाया पसीना

वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान : शहर के प्रताप सागर तालाब परिसर में दो दिन से कर रहे श्रमदान, श्रमदान के बाद निखरने लगा प्रताप सागर तालाब

Pratap sagar talab Nagaur

नागौर. वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत सोमवार सुबह प्रतापसागर तालाब परिसर में शहरवासियों ने नगर परिषद कर्मचारियों के साथ श्रमदान कर दो घंटे तक पसीना बहाया। अथक मेहनत के बाद तालाब के पूर्वी दिशा का घाट व परिसर चमक उठा। रविवार को बैठक में हुए निर्णय अनुसार सोमवार सुबह सवा छह बजे नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त एवं उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह भीचर के नेतृत्व में कर्मचारी एवं अधिकारी संसाधनों के साथ तालाब पहुंच गए।

श्रमदान में हमेशा आगे रहने वाले शहर के नागरिक भी अपने-अपने औजारों के साथ श्रमदान करने पहुंचे। यहां किसी ने झाडू लगाकर तालाब परिसर में फैले कचरे को एकत्र किया तो किसी ने यहां उगीझाडि़यों को काटा। किसी ने कचरे को तगारियों में भरकर ट्रॉली व डम्पर में भरने का काम किया तो किसी ने तालाब के घाट पर जमी गंदगी को फावड़े व दंताली की सहायता से हटाया। श्रमदान में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी सहयोग दिया। गौरतलब है कि इस तालाब की पूरी तरह से सफाई करवाकर इसे आदर्श तालाब में बदलने के साथ ही इसके पार्क को भी मॉडल पार्क बनाया जाएगा। इसके तहत मंगलवार सुबह भी श्रमदान किया गया।

इन्होंने किया श्रमदान

श्रमदान कार्यक्रम में सभापति मीतू बोथरा, एसडीएम गोविन्दसिंह भीचर, मिर्धा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़, पद्मश्री हिमताराम भांभू, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष गौतम कोठारी, सचिव विमलेश समदड़िया, राजेंद्र मच्छी, उपाध्यक्ष राजेश रावल एवं पारस परिहार, रामप्रकाश बिशु, शिक्षक बालकिशन भाटी, चतुर्भुज रांकावत, रामनाथ आदि ने पसीना बहाया। इसी प्रकार जबरेश्वर महादेव सेवा समिति के सुरेंद्र कुमार मिश्रा, महामंत्री ओमप्रकाश सेन, सचिव हनुमान गोयल, प्रमोद जैन, विक्रमसिंह, मुकेश चौहान, अनिल समदड़िया, कोषाध्यक्ष गुड्डू मिश्रा, भारती जोशी, महेश छापरवाल व परशुराम वैष्णव के साथ स्काउट गाउड से परमेश्वर, इंदिरा विश्नोई, अहिछत्रगढ़ वीरा केन्द्र से नेहा संखलेचा, संगीता डागा, सोमा डागा, सुधा अग्रवाल, कुसुम, बीआर मिर्धा कॉलेज की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने तालाब की सफाई की।