6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, सिर फटने से दाेनों की मौत

नागौर. जिले के गोटन थाना क्षेत्र व निकटवर्ती ग्राम इंदावड़ की सरहद पर रविवार रात करीब 10 बजे करीब एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

nagaur nagaur news
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक

गोटन पुलिस थाने की टीम पहुंची मौके पर

- इंदावड़ से डेढ़ किमी दूर हुआ हादसा, गांव के ही दो युवकों की मौत

नागौर. जिले के गोटन थाना क्षेत्र व निकटवर्ती ग्राम इंदावड़ की सरहद पर रविवार रात करीब 10 बजे करीब एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवकों का सिर बुरी तरह कुचल गया था। मेड़ता पुलिस अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त इंदावड़ और लुणियास के युवकों के रूप में हुई है। इंदावड़ निवासी अनिल (13) पुत्र बलदेवराम चौकीदार और लुणियास निवासी दिनेश (18) पुत्र पारसराम चौकीदार बाइक पर मेड़ता से इंदावड़ जा रहे थे। इस दौरान इंदावड़ से डेढ़ किमी दूर एक पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गोटन थानाधिकारी सुरेश चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी भी करवाई है।