5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: मेड़ता में पुलिस ने अपराधियों को दी अनोखी सजा, महिलाओं की ड्रेस में करवाई परेड; देखें VIDEO

Rajasthan News: मेड़ता में पुलिस ने लॉटरी के नाम पर एक बुजुर्ग से 2 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने महिलाओं के सलवार-सूट पहनाकर बस स्टैंड से कोर्ट तक परेड निकाली।

Unique punishment given to criminals in Merta
महिलाओं की ड्रेस में निकाली आरोपियों की परेड, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: राजस्थान के मेड़ता में पुलिस ने ठगी के आरोपियों को सबक सिखाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। लॉटरी के नाम पर एक बुजुर्ग से 2 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने महिलाओं के सलवार-सूट पहनाकर बस स्टैंड से कोर्ट तक परेड निकाली।

इस दौरान आरोपियों के सिर मुंडवाए गए थे और वे हाथ जोड़कर 'हमसे गलती हो गई' कहते हुए चल रहे थे। पुलिस की इस अनोखी कार्रवाई ने न केवल अपराधियों में भय पैदा किया, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ाया।

SP मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में सख्ती

नागौर जिले के मेड़ता थाना पुलिस ने एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। डीएसपी रामकरण मलिंडा ने बताया कि तीनों आरोपियों- जयपुर निवासी अनिल सिंधी, अलवर निवासी पूरणमल और खैरथल निवासी कुलभूषण शर्मा ने एक बुजुर्ग को लॉटरी के झांसे में फंसाकर 2 लाख रुपये ठग लिए थे।

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। अपराधियों में डर और जनता में भरोसा बढ़ाने के लिए पुलिस ने आरोपियों को महिलाओं की ड्रेस में बस स्टैंड से कोर्ट तक पैदल ले जाकर परेड निकाली।

क्या है पूरा मामला?

डीएसपी रामकरण मलिंडा के अनुसार, 21 जुलाई को खेड़ूली निवासी नाथू सिंह मेड़ता में अपने घरेलू कार्य के लिए आए थे। इस दौरान एग्रो सेल के पास तीन युवक खड़े थे, जिनके पास लॉटरी टिकट थे। इन युवकों ने आपस में फर्जी लॉटरी निकलने का नाटक किया और नाथू सिंह को भी लॉटरी निकालने का लालच दिया। उनके बहकावे में आकर नाथू सिंह ने अपने एक परिचित से 2 लाख रुपये मंगवाए और आरोपियों को दे दिए।

आरोपियों ने बुजुर्ग को 4.50 लाख रुपये की लॉटरी जीतने का झांसा दिया था।पैसे लेने के बाद आरोपियों ने कहा कि पास में उनके मामा की होटल है, जहां वे नकदी गिनेंगे। इसके बाद वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी महिलाओं के सलवार-सूट पहने हुए थे, जिसे पुलिस ने परेड के दौरान भी बरकरार रखा।

पुलिस की कार्रवाई की हो रही सराहना

पुलिस की इस अनोखी सजा के बाद मेड़ता में आम जनता ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे अपराधियों में डर पैदा होगा। डीएसपी मलिंडा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई का मकसद समाज में अपराध के प्रति जागरूकता लाना और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना है। यह पहली बार नहीं है जब राजस्थान पुलिस ने इस तरह की सजा दी हो। इससे पहले 2019 में अलवर के बहरोड़ में गैंगस्टर के सहयोगियों को अर्धनग्न अवस्था में परेड कराया गया था।