6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जाम्भाणी संस्कार शिविर के 8वें दिन पढ़ाया 29 धर्म नियम का पाठ

मेड़ता सिटी. समीपस्थ चकढ़ाणी गांव स्थित गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर में चल रहे जाम्भाणी संस्कार शिविर के 8वें दिन विश्नोई समाज के बच्चों को 29 धर्म नियम का पाठ पढ़ाया गया।

nagaur nagaur news
मेड़ता सिटी. जम्भाणी संस्कार शिविर के दौरान विश्नोई समाज के बच्चे।

गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर में शिविर

मेड़ता सिटी. समीपस्थ चकढ़ाणी गांव स्थित गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर में चल रहे जाम्भाणी संस्कार शिविर के 8वें दिन विश्नोई समाज के बच्चों को 29 धर्म नियम का पाठ पढ़ाया गया। इस संस्कार शिविर में लगातार सीखने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है।

शिविर प्रभारी शिक्षाविद् मास्टर हनुमानराम विश्नोई ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग कर बच्चों को धार्मिक ज्ञान देने के लिए जाम्भाणी संस्कार शिविर चलाया जा रहा है। जिसमें वर्तमान में 60 से अधिक बच्चे 5 आरतियां, एक धुन, 6 मंत्र और 29 धर्म नियम सीख रहे हैं। यहां बच्चों को ‘तीस दिन सूतक पांच ऋतुवन्ती न्योरा, सेरां करो स्नान, शील संतोष शुचि प्यारो...' के साथ 29 धर्म नियम और 120 शब्दवाणी का पाठ भी सीखाया जा रहा है। शिविर में प्रिंस, रेणुका, मोनिका, कौशिक, अमित, शुभजीत, सुमित, दीपिका, कुलदीप, निकिता, नेहा, आयुष, उमेश, लाडू, कपिल, पल्लवी सहित विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।