5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नागौर नगर परिषद की साधारण सभा में जमकर हंगामा, पार्षद के चेहरे पर फेंकी काली स्याही

नागौर नगर परिषद की साधारण सभा मंगलवार को हंगामेदार रही। बैठक की शुरुआत के साथ ही शहर के विकास कार्यों को लेकर पार्षदों ने हंगामा कर दिया।

Nagaur Municipal Council
नागौर नगर परिषद की साधारण सभा में पार्षद के चेहरे पर फेंकी गई काली स्याही। फोटो पत्रिका

नागौर। नगर परिषद की साधारण सभा मंगलवार को हंगामेदार रही। बैठक की शुरुआत के साथ ही शहर के विकास कार्यों को लेकर पार्षदों ने हंगामा कर दिया। पार्षद भरत टांक ने शहर में विकास कार्य नहीं होने को लेकर सभापति मीतू बोथरा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस बात पर सभापति मीतू बोथरा के पति पार्षद नवरतन बोथरा भड़क गए।

पार्षद टांक से उनकी गर्मागर्म बहस होने लगी। इस बीच आक्रोश में आकर भरत टांक ने नवरतन बोथरा के चेहरे पर काली स्याही फेंक दी। इस घटना के बाद हंगामा बढ़ने पर मौके पर मौजूद दूसरे पार्षदों व आयुक्त ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। बाद में सभापति ने बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी। सभापति मीतू बोथरा ने पार्षद की ओर से की गई इस हरकत को अशोभनीय व शर्मनाक बताया। पार्षद नवरतन ने कहा कि पार्षदों के इस्तीफे स्वीकार हो चुके हैं और मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

इधर, हंगामे की आशंका को देखते हुए गुरुवार को सुबह से ही नगर परिषद में पुलिस बल तैनात किया हुआ था। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद 24 पार्षदों के सामूहिक इस्तीफों को लेकर प्रशासन पर दबाव बना रहे थे।