नागौर जिले के डेगाना शहर के मुख्य बाजार में गुरुवार को एक वाहन चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच विवाद का मामला सामने आया है। युवक की जांच में शराब के नशे में पाया गया।
ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास इनानियां ने नशे में प्रतीत होने पर वाहन चला रहे कितलसर निवासी चेनाराम जाट को रोका। पुलिस ने वाहन को एक्ट 185 के तहत सीज करने की कार्रवाई शुरू की। इस पर चालक और उसके साथ मौजूद एक महिला ने ट्रैफिक इंचार्ज पर महिला से दुव्र्यवहार का आरोप लगाया। विवाद बढऩे पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। ट्रैफिक पुलिसकर्मी से धक्का मुक्की करने लगे। इस दौरान भीड़ में कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों को छुड़ाकर अलग किया।
सूचना पर थानाधिकारी हरीश कुमार सांखला मौके पर पहुंचे। युवक की जांच में पाया गया कि चालक ने शराब पी रखी थी। चालान से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी की गई। पुलिस ने चेनाराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वाहन अधिनियम 185 के तहत उसके वाहन को भी जब्त कर लिया गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
शहर में आए दिन वाहन चालक जगह-जगह वाहनों को खड़ा कर देते हैं। वहीं चालान की कार्रवाई करने पर पुलिसकर्मियों से विवाद पर उतारू हो जाते है। ऐसे में आए दिन कोई न कोई विवाद के मामले सामने आते है। लोगों का कहना है कि पुलिस को नियम तोडऩे पर सख्ती करने के साथ नियमित रूप से कार्रवाई करने की जरूरत है।
Published on:
01 May 2025 08:23 pm