राजस्थान के नागौर में राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार की मौजूदगी में विधायक और पूर्व विधायक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। दरअसल बरवाली गांव से ज्यावली नाड़ी स्थित चतुरदास महाराज के मंदिर तक मिसिंग लिंक सड़क बनी थी। इसी सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम में मकराना विधायक जाकिर हुसैन गेसावत और पूर्व विधायक श्रीराम भींचर मौजूद थे।
चतुरदास महाराज स्थल पर मंच से पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। इस पर विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि वर्तमान सड़कें बजट स्वीकृति का हिस्सा हैं और इसमें किसी का व्यक्तिगत योगदान नहीं है। दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक हुई, जो कि तू-तड़ाक तक पहुंच गई, जिसे अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर शांत कराया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक जाकिर हुसैन गेसावत ने कहा था कि क्षेत्र में विकास के किसी भी काम की घोषणा विधायक की तरफ से होती है। इस पर पूर्व विधायक भींचर ने गुमराह करने का आरोप लगाया। ऐसे में दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इस दौरान तमतमाते हुए श्रीराम भींचर भी अपनी कुर्सी से उठ गए। लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और शांत किया। यह सब कुछ राज्यमंत्री मंजू बाघमार के सामने हुआ।
गौरतलब है कि बूड़सू कस्बे के निकट स्थित बरवाली ग्राम पंचायत में सार्वजनिक निर्माण विभाग की राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने 17 लाख रुपए की लागत से बनने वाली मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क बरवाली से चतुरदास महाराज मंदिर के प्रांगण तक बनेगी। समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व संत महात्मा मौजूद रहे।
मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गांव-ढाणियों तक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे हर वर्ग को लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि पेयजल संकट को भी सरकार गंभीरता से ले रही है और जल्द ही समाधान के प्रयास होंगे। मकराना प्रधान सुमिता भींचर ने चतुरदास महाराज स्थल पर पानी की टंकी निर्माण की घोषणा की। इससे पूर्व सरपंच महेश जांगिड़ ने इसकी मांग रखी थी।
यह वीडियो भी देखें
वहीं, विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने मकराना-मंगलाना टोल नाके पर स्थानीय वाहन चालकों को राहत देने के लिए ज्ञापन सौंपा, जिस पर मंत्री ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के बाद मंत्री बाघमार ने जुसरीया में भी लिंक सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सरपंच दुर्गा देवी भाकर और भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ ने जुसरीया से जूसरी सीमा व बूड़सू बाइपास तक डामरीकरण की मांग रखी।
Updated on:
02 Aug 2025 03:29 pm
Published on:
02 Aug 2025 02:58 pm