4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्कूलों के साथ अस्पताल भवन भी सुरक्षित नहीं, आए दिन गिरता प्लास्टर

छत से गिर रहा प्लास्टर, डर के साये में डॉक्टर और मरीज, नागौर के जेएलएन व पुराना अस्पताल के साथ आयुर्वेद व होम्योपैथिक औषधालय भवन जर्जर, उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद नहीं दे रहे ध्यान

JLN hospital Nagaur

नागौर. सरकारी स्कूलों की तरह सरकारी अस्पतालों के भवनों की स्थिति भी ठीक नहीं है। खास बात यह है कि जिला स्तरीय अधिकारियों की नजर में रहने वाले जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों के भवनों का प्लास्टर आए दिन गिर रहा है। छत से बारिश का पानी टपकने से दीवारों में सीलन आ गई है।जेएलएन अस्पताल के साथ पुराना अस्पताल भवन व इसी परिसर में संचालित आयुर्वेद व होम्योपैथिक औषधालय के भवन की छत का प्लास्टर गिरने से आरसीसी के सरिये नजर आने लगे हैं। अस्पताल भवन की छत गिरने की आशंका को देखते हुए डॉक्टरों ने कई बार उच्चाधिकारियों को लिखित में अवगत कराया है, लेकिन उच्चाधिकारी भी शायद पिपलोदी की तरह हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

मरम्मत कार्य पर सवाल खड़े

रविवार को पुराना अस्पताल में संचालित एमसीएच विंग के लैब में प्लास्टर गिरने के बाद शिफि्टंग से पूर्व लाखों रुपए खर्च कर कराए गए मरम्मत कार्य पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इससे पहले जेएलएन अस्पताल में दो-तीन बार अलग-अलग जगह प्लास्टर गिर चुका है और कई जगह सीलन आने से डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ के साथ मरीजों को भी हादसे की आशंका सता रही है।

तीन-चार साल से भेज रहे रिपोर्ट

रामदेव पित्ती अस्पताल परिसर में बने भवन में आयुर्वेद व होम्योपैथिक अस्पताल संचालित हैं। यह भवन काफी समय से क्षतिग्रस्त हो रहा है। विभाग की ओर से हर साल इसकी रिपोर्ट मांगी जाती है, जो हम पीडब्ल्यूडी के अभियंता की रिपोर्ट के साथ तीन-चार साल से भिजवा रहे हैं, लेकिन बजट नहीं मिल रहा। डर के साये में ड्यूटी कर रहे हैं। सोमवार को ही छत का प्लास्टर गिरा है।

- डॉ. रामकिशोर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, होम्योपैथी

चिकित्सा केन्द्रों का करवा रहे निरीक्षण

जिले में जर्जर व मरम्मत योग्य स्कूल भवनों के साथ अस्पताल भवनों का सर्वे करने के लिए टीम गठित की है। दो-तीन दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद स्थिति अनुसार निर्णय लिया जाएगा, यदि मरम्मत योग्य है तो मरम्मत करवाएंगे और यदि कोई ज्यादा खराब स्थिति में है तो उसको खाली करवाएंगे, ताकि कोई हादसा नहीं हो।

- अरुण कुमार पुरोहित, जिला कलक्टर, नागौर