- होटल संचालक के खिलाफ राज कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज
मेड़ता रोड ( नागौर).
पेयजल पाइप लाइन की राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और अवैध रुप से पेयजल चोरी कर कुचेरा हैडवक्र्स से मेडतासिटी हैडवक्र्स जाने वाली ट्रांसमिशन लाइन 700 एम एम पाइपलाइन के एयरवाल्व को डेमेज कर अवैध जल संबंध करने व जल संबंध काटने के दौरान एक व्यक्ति की ओर से पिस्तौल दिखाकर डराने व गाली गलौच कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मेड़ता रोड थाने में मामला दर्ज हुआ है।
जलदाय विभाग की सहायक अभियंता निशा बुगालिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि नागौर लिफ्ट परियोजना के प्रथम चरण के पैकेज तृतीय के तहत कुचेरा हैडवक्र्स से मेडतासिटी हैडवक्र्स जाने वाली 700 एमएम डीआई पाइपलाइन के एयरवाल्व से पेयजल चोरी की सूचना मिलने पर उसके और अनुबंधित फर्म एसपीएमएल के प्रोजेक्ट मैनेजर रामजस व अन्य कार्मिकों की ओर से पाइपलाइन की पेट्रोङ्क्षलग की गई। इस दौरान एयरवाल्व से पानी की चोरी करते हुए पांचाराम विश्नोई समराथल टी स्टॉल बिचपुडी नागौर को पेयजल चोरी करते पाया गया।
इस पर अवैध जल संबंध विच्छेद करने के दौरान पांचाराम ने पिस्तौल दिखाकर थमकाया और गाली गलौच कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई।
Published on:
05 Jun 2025 01:17 pm