
UGC पर राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान, PC- Patrika
Rakesh Tikait on UGC Controversy : यूजीसी कानून–2026 को लेकर देशभर में सियासी और सामाजिक हलचल तेज हो गई है। सामान्य वर्ग इस कानून के खिलाफ खुलकर सड़कों पर उतर आया है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और विरोध के प्रतीक के तौर पर भाजपा के सामान्य वर्ग के सांसदों, विधायकों और नेताओं को चूड़ियां तक भेजी जा रही हैं।
बरेली के PCS अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे के बाद यह विवाद और गहरा गया है। अब इस मुद्दे पर किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है, जिसने बहस को और तेज कर दिया है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने यूजीसी कानून–2026 का खुलकर विरोध करते हुए कहा कि यह कानून देश में जातिगत टकराव, तनाव और संघर्ष को बढ़ावा दे सकता है। टिकैत ने सवाल उठाया, 'OBC कब से छोटी जात हो गई? रहन-सहन में बड़े साहब और आरक्षण के लिए छोटे बन जाते हैं।' उनका कहना है कि यह कानून समाज में पहले से मौजूद दरार को और गहरा करेगा और जातिगत दुश्मनी को बढ़ावा देगा।
दरअसल, 13 जनवरी 2026 को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने ‘Promotion of Equity in Higher Education Institutions Regulations’ लागू किया।
दूसरी ओर, सामान्य वर्ग का आरोप है कि इस कानून में उन्हें पहले से ही दोषी मान लिया गया है। जनरल वर्ग संगठनों का कहना है कि फर्जी शिकायतों के खिलाफ कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है। कानून का दुरुपयोग कर शिक्षकों और छात्रों को परेशान किया जा सकता है। इन्हीं आशंकाओं के चलते सामान्य वर्ग इस कानून को पूरी तरह वापस लेने की मांग कर रहा है।
PCS अधिकारी के इस्तीफे से लेकर अब किसान नेता राकेश टिकैत के बयान तक, यूजीसी कानून–2026 को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है।
Published on:
27 Jan 2026 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
