4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

…और देखते ही देखते चलते ट्रक के पिछले टायरों के नीचे घुसा युवक; CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Muzaffarnagar News: एक शख्स चलते ट्रक के पिछले टायरों के नीचे घुस गया। ये पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Muzaffarnagar News
चलते ट्रक के पिछले टायरों के नीचे घुसा युवक। फोटो सोर्स-X

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे में एक शख्स ने ट्रक के नीचे आकर जान दे दी। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

CCTV में कैद हुआ सुसाइड का लाइव वीडियो

घटना का वीडियो पास की दुकान में लगे CCTV में कैद हो गया। सूचना मिलते ही खतौली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) खतौली ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक ही पहचान करने में पुलिस की टीम जुटी है।

मुजफ्फरनगर में युवक ने किया सुसाइड

युवक के पास से किसी भी तरह का कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। आसपास के थानों को भी मामले की सूचना दे दी गई है। मामले को लेकर मुजफ्फरनगर के SP सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि आज (मंगलवार, 29 जुलाई ) सुबह थाना खतौली इलाके में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने की सूचना मिली।

आत्महत्या के कारणों को नहीं हुआ खुलासा

उन्होंने कहा कि मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए आसपास लगे CCTV फुटेज को देखा गया। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि युवक ने जानबूझकर ट्रक के नीचे कूदकर सुसाइड किया है। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।