4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Drone : पैरों में लाल-हरी लाइट बांध रात में उड़ा दिए कबूतर, गांव में फैली ड्रोन की अफवाह

Drone : ड्रोन की अपवाहों के बीच दो युवकों ने ग्रामीणों को डराने के लिए पैरों में लाइट बांधकर कबूतर गांव के ऊपर उड़ा दिए।

Muzaffarnagar Police
Drone : पकड़े गए आरोपी पुलिस हिरासत में

Drone : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की यह घटना आपको हैरान कर देगी। यहां ड्रोन की अफवाहों के बीच दो युवकों ने ग्रामीणों को डराने के लिए कबूतरों के पैरो में लाल और हरे रंग की लाइट बांधकर उन्हे उड़ा दिया। रात के अंधेरे में जब इन कबूतरों ने गांव के ऊपर से चक्कर लगाए तो गांव के लोग घबरा गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से एक पिंजरा व दो कबूतर और तीन लाइट बरामद की।

ग्रामीणों ने देखा गांव के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन जैसा कुछ

घटना ककरौली थानाक्षेत्र के गांव जटवाड़ा की है। ग्रामीणों को रात के अंधेरे में एक लाल व हरी लाईट जलता हुआ ड्रोन जैसा कुछ गांव के ऊपर उड़ता हुआ दिखाई दिया। इस पर गांव वाले डर गए और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। गांव पहुंची पुलिस ने ड्रोन जैसे दिखने वाले इस उपकरण का पीछा किया तो पता चला कि ये कबूतर थे। इनके पैरों में लाइट बांधी गई थी। इस पर पुलिस दो कबूतरबाजों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने ली घर की तलाशी तो मिले पालतू कबूतर ( Drone )

इनमें से एक अभियुक्त शाकिब के घर की तलाशी लेने पर पालतू कबूतर मिले। दोनों आरोपियों ने अपने नाम सोएब पुत्र अफसर निवासी ग्राम जटवाडा थाना ककरौली और शाकिब पुत्र जावेद निवासी ग्राम जटवाडा थाना ककरौली मुजफ्फरनगर बताए हैं। दोनों की उम्र 23 से 24 वर्ष है। पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि, कबूतर के पैर व गर्दन में बांधने वाली लाल व हरी लाईट शाकिब लाया था। गांव में ड्रोन की अफवाह पहले से ही फैली हुई थी। इसी बीच इन्होंने गांव में मजाक व मस्ती के इरादे इन कबूतरों के उड़ा दिया ताकि गांव के लोगों को ड्रोन लगे।