6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

उद्धव ठाकरे तीन दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली पहुंचे, MNS से गठबंधन, इंडिया अलायंस की बैठक समेत इन मुद्दों पर होगा फोकस

Uddhav Thackeray Delhi Visit: उद्धव ठाकरे छह से आठ अगस्त तक दिल्ली में रहेंगे। वह इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

मुंबई

Dinesh Dubey

Aug 06, 2025

Uddhav Thackeray In Delhi
उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे (Photo- IANS/File)

Uddhav Thackeray In Delhi: शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच चुके है। एक ओर जहां शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक ही हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली दौरे पर हैं, वहीं दूसरी ओर आज (6 अगस्त) उद्धव अपने विधायक बेटे आदित्य ठाकरे के साथ दिल्ली पहुंचे है। उद्धव ठाकरे के इस दिल्ली दौरे की चर्चा जोरों पर है।

शिवसेना (उबाठा) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने हाल ही में बताया था कि उद्धव ठाकरे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में भाग लेने के लिए 6 से 8 अगस्त तक दिल्ली में रहेंगे। कांग्रेस नेता व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उन्हें बैठक के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है।

आज करीब दोपहर साढ़े तीन बजे जब उद्धव ठाकरे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनके स्वागत के लिए शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत के साथ अरविंद सावंत, अनिल देसाई और संजय दिना पाटील भी मौजूद थे।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या उद्धव ठाकरे आज एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा महाविकास आघाड़ी (MVA) के सांसदों के लिए आयोजित स्नेहभोजन में शामिल होंगे या नहीं, फिलहाल इस पर सस्पेंस कायम है।

दूसरी ओर, राहुल गांधी के साथ भी उद्धव ठाकरे की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ भी होने वाली है। संसद भवन स्थित शिवसेना पार्टी कार्यालय में भी उद्धव ठाकरे पहुंचेंगे। उद्धव ठाकरे के इस दौरे में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।

बीते कुछ समय से इंडिया गठबंधन की बैठक नहीं हो रही थी, जिस पर उद्धव ठाकरे ने ध्यान आकर्षित किया था। इसी पृष्ठभूमि में उद्धव की गुरुवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक निर्धारित है। इस बैठक में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है।

पिछले कुछ महीनों से राज और उद्धव ठाकरे के बीच संबंधों में अच्छी मिठास देखी गई है। हिंदी भाषा पढ़ाने से जुड़ा जीआर वापस लिए जाने के बाद दोनों भाई एक साथ मंच पर आए थे, और इसके कुछ दिन बाद राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को शुभकामनाएं देने के लिए मातोश्री पहुंचकर व्यक्तिगत मुलाकात भी की थी। इस पूरी पृष्ठभूमि में कल की बैठक में क्या राज ठाकरे से गठबंधन से संबंधित कोई चर्चा होती है, इस पर भी सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख हिंदी को थोपने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। बैठक के दौरान महाराष्ट्र चुनाव में कथित गड़बड़ी के मुद्दे के भी उठने की संभावना है। दिल्ली की यात्रा के दौरान ठाकरे इंडिया के घटक दलों के शीर्ष नेताओं से भी मिल सकते हैं।