5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

लाडकी बहीन योजना ने बिगाड़ा महाराष्ट्र सरकार का बजट! गरीबों की इन दो योजनाओं पर मंडराया संकट

बढ़ती महंगाई के बीच महाराष्ट्र के गरीब परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई दो अहम योजनाएं अब खराब आर्थिक स्थिति के कारण संकट में हैं।

मुंबई

Dinesh Dubey

Aug 05, 2025

Maharashtra Election Mahayuti

महाराष्ट्र के लाखों गरीब परवारों को इस बार 'आनंदाचा शिधा' (फेस्टिवल किट) योजना का फायदा नहीं मिलने की उम्मीद। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) पर हजारों करोड़ों रुपये के खर्च के चलते अन्य योजनाओं पर वित्तीय दबाव बढ़ गया है। इसी के चलते इस साल गरीब परिवारों को त्योहारों के मौके पर ‘आनंदाचा शिधा’ किट (Anandacha Shidha kit) नहीं दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने वाली 'शिवभोजन थाली' योजना (Shiv Bhojan Thali) के बजट में भी भारी कटौती की गई है।

क्या है ‘आनंदाचा शिधा’ योजना?

यह योजना 2022 में दिवाली के मौके पर शुरू की गई थी, जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गरीबों को त्योहारों में राहत देने के लिए एक विशेष राशन किट सिर्फ 100 रुपये में वितरित की गई थी। इस किट में 1 किलो चना दाल, 1 किलो चीनी और 1 लीटर खाद्य तेल शामिल होता था। 2023 में गुडी पडवा, अंबेडकर जयंती, गणेशोत्सव, दिवाली और 2024 में राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा व छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर इस योजना का लाभ लाखों परिवारों को दिया गया था। लेकिन इस वर्ष राज्य सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ने के चलते इस योजना पर ब्रेक लगने की संभावना है।

'शिवभोजन थाली' योजना पर भी संकट

सस्ती दरों पर आम नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराने वाली ‘शिवभोजन थाली’ योजना पर भी असर पड़ा है। इस योजना के लिए 60 करोड़ रुपये के बजट की जरुरत होती है, लेकिन सरकार ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के लिए केवल 20 करोड़ रुपये ही स्वीकृत किए हैं। यानी जरूरतमंदों तक ‘शिवभोजन थाली’ की पहुंच कम हो जाएगी।

लाडली बहनों के लिए 36000 करोड़ रुपये का प्रावधान

महायुति (एनडीए) सरकार ने इस वित्त वर्ष मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhya Mantri Majhi Laadki Bahin Yojana) के लिए 36,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उपमुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री अजित पवार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट (Maharashtra Budget 2025-26) पेश करते हुए कहा था कि लाडकी बहिन योजना के तहत 2024-25 के दौरान लगभग 2.53 करोड़ महिला लाभार्थियों को 33,232 करोड़ रुपये वितरित किए गए। वहीं, 2025-26 के लिए 36,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, लाडकी बहीन योजना (Ladki Bahin Yojana) पर भारी खर्च के चलते अन्य जनकल्याण योजनाएं प्रभावित हो रहीं है। इस वजह से न केवल ‘आनंदाचा शिधा’ और ‘शिवभोजन थाली’, बल्कि अन्य योजनाओं के बजट पर भी असर पड़ रहा है।