3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गणपति भक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 44 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान

Ganpati Special Trains: आगामी गणपति महोत्सव को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ी घोषणा की है। रेलवे 44 नई गणपति विशेष ट्रेनें चलाएगा।

मुंबई

Dinesh Dubey

Aug 03, 2025

Mumbai UP Summer Special Train
Ganpati Festival 2025 Special Train

Ganpati Festival 2025 Special Trains: गणेश भक्तों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। मध्य रेलवे ने आगामी गणपति महोत्सव के अवसर पर विशेष तैयारी करते हुए 44 नई गणपति विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इसके साथ ही दिवा-चिपलुन-दिवा मेमू दैनिक अनारक्षित ट्रेनों की दो और सेवाओं का विस्तार किया गया है। इस नए ऐलान के बाद अब कुल गणपति स्पेशल ट्रेनों की संख्या 250 से बढ़कर 296 हो गई है।

गणपति फेस्टिवल उत्सव महाराष्ट्र का सबसे बड़ा और भव्य त्योहार माना जाता है, विशेषकर मुंबई और कोंकण क्षेत्र में। इस दौरान लाखों भक्त अपने गांव जाते हैं। इस भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे हर साल विशेष ट्रेनें चलाता है। इस बार सेवाओं की संख्या में और वृद्धि कर यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है।

नई स्पेशल ट्रेन में प्रमुख तौर पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से सावंतवाड़ी रोड के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल है, जो कुल 8 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 28 अगस्त, 31 अगस्त, 4 सितंबर और 7 सितंबर को हर गुरुवार और रविवार को एलटीटी से सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर उसी दिन रात 10 बजकर 20 मिनट पर सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।

वहीं, वापसी में यह ट्रेन इन्हीं तारीखों को रात 11 बजकर 20 मिनट पर सावंतवाड़ी रोड से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मुंबई के एलटीटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है, जिनमें ठाणे, पनवेल, रोहा, रत्नागिरी, कुडाल, सिंधुदुर्ग जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। कोच संरचना में दो एसी-3 टियर, 12 स्लीपर, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल होंगे।

इसके अलावा दिवा और खेड़ के बीच चलने वाली मेमू डेली अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों की भी 36 सेवाएं शुरू की जाएंगी। दिवा से यह ट्रेन 22 अगस्त से 8 सितंबर तक हर दिन दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर उसी दिन शाम 8 बजे खेड़ पहुंचेगी। वापसी की ट्रेन 23 अगस्त से 9 सितंबर तक रोज़ाना सुबह 8 बजे खेड़ से रवाना होकर दोपहर 1 बजे दिवा पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव पनवेल, रोहा, इंदापुर, विन्हेरे जैसे कई स्थानीय स्टेशनों पर होगा और यह 8 डिब्बों वाली मेमू रेक होगी।

रेलवे ने पहले से घोषित दिवा-चिपलून-दिवा मेमू डेली अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों में भी दो और सेवाओं का विस्तार किया है। अब यह ट्रेन कुल 40 फेरे लगाएगी और 22 अगस्त से 10 सितंबर तक संचालित होगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आरक्षण व्यवस्था को भी आसान बनाया है।

गणपति स्पेशल ट्रेन नंबर 01131 की बुकिंग आज (3 अगस्त) से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो चुकी है। वहीं, अनारक्षित डिब्बों के लिए टिकट यूटीएस ऐप या स्टेशन पर जाकर लिया जा सकता है, और इसका किराया सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के सामान्य शुल्क के अनुसार ही होगा।

इसके साथ ही पहले घोषित 250 ट्रेनों की संख्या अब बढ़कर 296 हो गई है। रेलवे की यह पहल उन हजारों गणेश भक्तों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, जो गणेश उत्सव के दौरान मुंबई और आस-पास के हिस्सों से कोकण जाते हैं। इससे इन यात्रियों की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित होगी।