महाराष्ट्र के नागपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक उच्चशिक्षित महिला ने शादी को ही ठगी का जरिया बना लिया। पुलिस के अनुसार, इस महिला ने कम से कम नौ पुरुषों से शादी कर, उन्हें अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी की है। आरोपी महिला सोशल मीडिया के माध्यम से भोले-भाले लोगों से संपर्क कर उन्हें अपने हुस्न के जाल में फंसाती थी और शादी के बाद कानून का दुरुपयोग कर पीड़ितों को मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित करती थी।
पेशे से शिक्षिका आरोपी महिला शादी कराने वाली वेबसाइट्स और फेसबुक का सहारा लेकर अमीर और अक्सर विवाहित पुरुषों को निशाना बनाती थी। फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर वह अपनी दुखभरी झूठी कहानी सुनाती कि वह तलाकशुदा है और उसका एक बेटा भी है। भावनात्मक सहानुभूति पाने के बाद वह गुपचुप तरीके से शादी कर लेती और कुछ दिन सामान्य वैवाहिक जीवन बिताती। इसके बाद अचानक वह पतियों से झगड़ा करती, पुलिस में शिकायत दर्ज कराती और फिर इन्हीं शिकायतों के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल करके मोटी रकम वसूलती। जांच में पता चला कि ऐसे ही उसने एक पीड़ित से 50 लाख रुपये, तो दूसरे से 15 लाख रुपये नगद और बैंक ट्रांसफर के जरिए ठगे।
पुलिस को शक है कि पिछले 15 वर्षों में वह इस तरह से कई युवाओं को ठग चुकी है। नागपुर के गिट्टीखदान थाने में उसके खिलाफ अब तक आठ पतियों ने शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप यह भी है कि महिला स्थानीय गुंडों से भी संपर्क में थी और उन्हीं के जरिए वह अपने पतियों को धमकाती व उनकी पिटाई करती।
इतना ही नहीं, जब 14 मई को पुलिस ने उसे पहली बार हिरासत में लेने की कोशिश की, तो उसने खुद को गर्भवती बताकर गिरफ्तारी टाल दी और फरार हो गई। आखिरकार, 29 जुलाई को वह अपने नववें पति के साथ ‘डॉली की टपरी’ चाय की दुकान पर दिखाई दी, जहां पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि इस मामले में न सिर्फ़ 'लुटेरी दुल्हन’ शामिल है, बल्कि उसकी मां, चाचा, चाची, एक पुजारी और एक वकील भी शामिल हैं। पुलिस ने उसके गिरोह के अन्य सदस्यों और उसके द्वारा ठगे गए अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला किसी क्राइम सीरियल या वेब सीरीज़ से कम नहीं लग रहा। हर परत के खुलने के साथ यह साफ हो रहा है कि महिला ने कानून, धर्म और रिश्तों को सिर्फ धोखा देने के हथियार की तरह इस्तेमाल किया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही और भी हैरान करने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।
Updated on:
01 Aug 2025 06:54 pm
Published on:
01 Aug 2025 06:46 pm