4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खुशखबरी! 26 अगस्त से चलेगी मुंबई-नांदेड वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें- शेड्यूल, स्टॉपेज और किराया

Mumbai Nanded Vande Bharat Express : रेलवे के इस कदम से अब वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम महाराष्ट्र से लेकर मराठवाड़ा तक की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी।

मुंबई

Dinesh Dubey

Aug 04, 2025

vande bharat train
vande bharat train (फाइल फोटो)

मुंबई और मराठवाड़ा के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से की जा रही मांग के बाद अब वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार नांदेड तक कर दिया गया है। पहले यह हाई-स्पीड ट्रेन सप्ताह में छह दिन (बुधवार को छोड़कर) जालना से मुंबई (Mumbai CSMT-Jalna Vande Bharat Express) के बीच चलती थी, लेकिन अब यह 26 अगस्त से नांदेड तक चलेगी। रेलवे के इस फैसले से परभणी और नांदेड के यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से यह ट्रेन दोपहर 1:10 बजे रवाना होगी और रात 10:50 बजे नांदेड पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, औरंगाबाद, जालना और परभणी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा। इससे मराठवाड़ा क्षेत्र के लोगों को तेज, आरामदायक और आधुनिक रेल यात्रा की सुविधा मिलेगी। वहीँ, ट्रेन की वापसी यात्रा नांदेड से सुबह 5 बजे शुरू होगी।

मुंबई-नांदेड वंदे भारत एक्सप्रेस के किराये की बात करें तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसएमटी से नांदेड तक के लिए एसी चेयर कार का किराया 1,750 रुपये हो सकता है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 3,300 रुपये खर्च करने पड़ सकते है।

रेलवे के इस कदम से अब वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम महाराष्ट्र से लेकर मराठवाड़ा तक की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी। मुंबई-नांदेड वंदे भारत ट्रेन सेवा खासकर परभणी और नांदेड के यात्रियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी, जो अब तक इस आधुनिक और तेज रेल सेवा से वंचित थे।

खबर है कि रेलवे पुणे और नागपुर के बीच एक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की भी योजना बना रहा है। इससे महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे और उप-राजधानी नागपुर के बीच व्यापार, शिक्षा और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।