4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मुंबई के भायखला में 4 मंजिला इमारत ढही, अधिकारियों की समय पर कार्रवाई से बची कई जानें

Mumbai Building Collapse : मुंबई फायर ब्रिगेड ने पुष्टि की है कि पूरी इमारत ढह चुकी है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

मुंबई

Dinesh Dubey

Aug 04, 2025

Building Collapses in Byculla Mumbai
Building collapses in Mumbai’s Byculla (Photo: IANS)

Building Collapses in Byculla Mumbai: मुंबई के भायखला पश्चिम के मदनपुरा इलाके में सोमवार को एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। घटना के समय इमारत में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बचाव और राहत कार्य जारी है।

यह इमारत मदनपुरा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित थी और महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के अधीन थी। अधिकारियों ने बताया कि 2 अगस्त को ही इमारत को असुरक्षित घोषित कर उसे खाली करवा लिया था, जिसके कारण हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।

बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, आज तड़के करीब दो बजे पहली और तीसरी मंजिल का कुछ हिस्सा गिरा और कुछ ही देर में पूरी इमारत जमींदोज हो गई।

मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) ने पुष्टि की है कि पूरी इमारत ढह चुकी है। राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस, 108 एंबुलेंस सेवा, बीएमसी के वॉर्ड स्टाफ और म्हाडा के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

भले ही इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ हो, लेकिन प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत व बचाव कार्य जारी है। बीएमसी और म्हाडा अधिकारियों द्वारा आसपास की इमारतों की भी जांच की जा रही है, कहीं उन्हें किसी तरह का खतरा तो नहीं है।

इस घटना ने एक बार फिर मुंबई में पुरानी और जर्जर इमारतों की हालत को लेकर चिंता बढ़ा दी है। गनीमत रही कि समय रहते अधिकारियों ने एहतियात बरती और इमारत को खाली करवा दिया, जिससे आज कई जानें बच गई, वरना यह हादसा बड़ी त्रासदी हो सकती थी।