Yogi government drone threat nsa gangster act up: उत्तर प्रदेश में रात के अंधेरे में उड़ते संदिग्ध ड्रोन अब सिर्फ लोगों की नींद नहीं उड़ा रहे, बल्कि शासन की गंभीर चिंता का विषय बन चुके हैं। कई जिलों से सामने आईं रहस्यमयी ड्रोन गतिविधियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि जो भी व्यक्ति या समूह ड्रोन तकनीक का दुरुपयोग कर जनता में भय या भ्रम का माहौल बनाएगा, उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। और जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी केस दर्ज होगा।
पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों खासकर, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर और संभल से रिपोर्ट आई हैं कि रात के समय आसमान में ड्रोन जैसे उड़न यंत्र दिखाई दे रहे हैं। कुछ जगहों पर इसे चोरी की घटनाओं से जोड़कर अफवाहें भी फैलीं। गांवों में डर इतना बढ़ा कि स्थानीय लोगों ने रात-रात भर पहरा देना शुरू कर दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि प्रदेशभर में ड्रोन गतिविधियों की गहन समीक्षा करें और ड्रोन मॉनिटरिंग सिस्टम को अपडेट करें।
सीएम योगी ने स्पष्ट कहा है कि प्रदेश में अफवाह फैलाने या भय का माहौल बनाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी तकनीक का दुरुपयोग करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है।
सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि बिना आधिकारिक अनुमति किसी भी तरह की ड्रोन उड़ान पर पूरी तरह रोक रहेगी। नियम तोड़ने वालों पर सीधे गैंगस्टर एक्ट और NSA जैसे सख्त कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में ड्रोन गतिविधियों पर नियमित पेट्रोलिंग की जाए और जहां जरूरी हो वहां सीसीटीवी और निगरानी टीमों की मदद से सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
Published on:
03 Aug 2025 12:36 pm