UP weather alert 3 august heavy rain lightning warning in 55 districts: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस दिन मॉनसून अपने चरम पर रहेगा और प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात (बिजली गिरने) का भी गंभीर खतरा बना रहेगा। लोगों को सावधानी बरतने की सख्त सलाह दी गई है, खासकर उन लोगों को जो यात्रा करने या खुले में निकलने की योजना बना रहे हैं।
सावन का महीना चल रहा है और इसी के साथ यूपी में मानसून ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। 3 अगस्त को पूरे प्रदेश में बादलों का सघन डेरा रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर तराई के जिलों तक तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।
मौसम विभाग ने गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और इनके आसपास के क्षेत्रों के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में जलभराव, सड़कों पर जाम और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है।
इनके अलावा यूपी के जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें शामिल हैं:
प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आस-पास के इलाके।
प्रदेश के लगभग 55 से अधिक जिलों में वज्रपात और तेज गर्जना की संभावना है। जिन जिलों को खासतौर पर अलर्ट में रखा गया है, उनमें शामिल हैं: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर।
मौसम विभाग और प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहें। विशेष रूप से बिजली कड़कने के समय पेड़ों के नीचे खड़े न हों, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करें और सुरक्षित छतों या इमारतों के अंदर शरण लें।
संबंधित विषय:
Published on:
02 Aug 2025 08:32 pm