5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मुरादाबाद से सनकी गिरफ्तार, पेट्रोल बम से ट्रेनों को उड़ाने निकला था शातिर, रेल पटरियों पर था खौफ का सफर

Moradabad Train News: मुरादाबाद में GRP और RPF की संयुक्त टीम ने ट्रेनों पर पेट्रोल बम फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लालकुंआ और चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पर हमले किए थे और तीसरी वारदात की फिराक में था।

moradabad train petrol bomb attack accused arrested
मुरादाबाद से सनकी गिरफ्तार | Image Source - Social Media

Moradabad train petrol bomb attack accused arrested: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे क्षेत्र में ट्रेनों पर पेट्रोल बम से हमला करने वाले एक सनकी युवक को पुलिस ने तीसरी वारदात को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दीपू सैनी ने GRP और RPF की पूछताछ में खुलासा किया कि वह सपने में मिले आदेश के चलते इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

22 वर्षीय दीपू सैनी, जो मुरादाबाद के चक्कर की मिलक, शाहबुलाकी ज़ियारत इलाके का रहने वाला है, ने 31 जुलाई को लालकुंआ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15060) और एक अगस्त को चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14009) पर पेट्रोल बम फेंके थे। आरोपी का इरादा यात्रियों और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का था।

GRP के सीओ अनिल कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी को तीसरी बार वारदात को अंजाम देने से पहले लोकोशेड पुल के पास आउटर क्षेत्र में दबोचा गया। वह ई-रिक्शा से आया था और हाथ में पेट्रोल से भरी शीशे की बोतल लिए घूम रहा था। बोतल में ढक्कन बंद था और मुंह पर कपड़ा लगा हुआ था, जिससे यह स्पष्ट था कि वह पेट्रोल बम तैयार कर चुका था।

माचिस, एम-सील और पेट्रोल बम के साथ मिला आरोपी

तलाशी में उसके पास से माचिस और एम-सील भी बरामद की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह झाड़ियों में छिपकर ट्रेनों का इंतजार करता था और जैसे ही ट्रेन आउटर पार करती थी, वह बम फेंक देता था। आरोपी के अनुसार, उसके भाई ने आत्महत्या की थी और इसके बाद उसे एक सपना आया कि अगर वह ट्रेनों पर बोतल फेंकेगा तो लोगों को नुकसान पहुंचेगा।

मानसिक स्थिति की जांच शुरू, केस दर्ज

इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए GRP और RPF ने तत्काल एक्शन लिया। आरोपी के खिलाफ आरपीएफ मुरादाबाद में रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत और जीआरपी मुरादाबाद में IPC की धारा 118 व 327 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई गिरफ्तारी

आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई ADG रेलवे प्रकाश डी., DIG सुधा सिंह, SP रेलवे आशुतोष शुक्ला और DSC आरपीएफ उत्कर्ष नारायण के निर्देशन में चलाए गए तलाशी अभियान के तहत की गई। संयुक्त टीम का नेतृत्व DSP रेलवे अनिल कुमार वर्मा और प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र वशिष्ठ ने किया।

यदि समय रहते पुलिस सतर्क न होती, तो आरोपी तीसरी घटना को भी अंजाम दे सकता था। पुलिस की तत्परता और सतर्कता ने सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली।