मुरादाबाद में 50 साल की महिला से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे धर दबोचा।
मामला नागफनी थाना क्षेत्र का है। यहां रविवार शाम करीब 6 बजे सब्जी लेकर घर लौट रही एक महिला के साथ आदिल सैफी ने पीछे से आकर बैड टच किया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार दोपहर को महिला ने नागफनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, सोमवार रात करीब 12:30 बजे आरोपी को नटबाबा मंदिर के पास घेर लिया। पुलिस को देखते ही आदिल सैफी ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद घायल आदिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आदिल सैफी कांठ थाना क्षेत्र के उमरी कला का रहने वाला है और डिप्टी गंज के एक निजी अस्पताल में काम करता है। जब एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सुनीता दहिया उससे मिलने पहुंचे, तो आरोपी ने कान पकड़कर कहा, "साहब माफ कर दो, अब कभी ऐसी गलती नहीं करूंगा।" इसके बाद मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
दूसरी ओर, पीड़ित महिला ने पुलिस की इस कार्रवाई और योगी सरकार की सराहना की। उसने कहा, "मेरे शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गोली मारकर गिरफ्तार किया। योगी जी और पुलिस ने मुझसे जो वादा किया था, उसे निभाया। मैं चाहती हूं कि आरोपी को ऐसी सजा मिले कि आगे से कोई किसी बहन-बेटी के साथ ऐसी हरकत न कर सके।"
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी उम्र करीब 50 साल है। उसके पति दो साल पहले एक दुर्घटना के बाद से बिस्तर पर हैं। घर की सारी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियां मदरसे जाती हैं और एक बेटा बैंड-बाजा की दुकान पर काम करके परिवार का खर्च चलाने में मदद करता है।
महिला ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा, "मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई सरेआम ऐसी हरकत करेगा। मैं सब्जी लेकर लौट रही थी, तभी उसने मुझे पीछे से दबोच लिया। मैं कुछ पल के लिए तो सुन्न पड़ गई थी। फिर मैंने हिम्मत करके चीखा और खुद को उसकी पकड़ से छुड़ाया। मैंने उसी वक्त तय कर लिया था कि ऐसे मनचले को सबक सिखाकर रहूंगी, इसलिए तुरंत थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाई।"
आदिल सैफी की गिरफ्तारी के बाद, एक और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो 25 जुलाई का बताया जा रहा है और घटनास्थल भी वही गोल कोठी के पास है, जहां उसने रविवार को वारदात को अंजाम दिया था। इस वीडियो में भी आदिल एक बुर्का पहने महिला के साथ अश्लीलता करते हुए दिख रहा है, जिसमें महिला खुद को बचाने की कोशिश में सड़क पर गिर जाती है। पुलिस इस दूसरे वीडियो की भी गहनता से जांच कर रही है।
Published on:
06 Aug 2025 11:42 am