Mirzapur news: मिर्ज़ापुर जिले में बाढ़ की विभिषिका के बीच एक बुरी खबर कछवां थाना क्षेत्र से आई है जहां गड्ढे के पानी में डूबने से इंटरमीडिएट के दो छात्रों की मौत हो गई है, जिनके शव को ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कछवां थाना क्षेत्र में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत होने की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो प्रथम दृष्टिया यह तथ्य प्रकाश में आया कि दो बच्चे प्रीतम पुत्र जीतेन्द्र निवासी बजहा थाना कछवां व गणेश पुत्र रामसागर निवासी प्रेम का पुरा थाना कछवां जो दोनों आपस में साथी है तथा इण्टर मीडिएट के छात्र है।
गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक जगह पर पानी इकठ्ठा था जहां दोनों नहा रहे थे, इस दौरान गढ्ढे में दोनों की डूबने से मृत्यु हो गयी। जिसकी खबर होते ही गांव में हड़कंप मच गया। बाद में सूचना होने पर पहुंची पुलिस ने मृतको के शवों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है।
Published on:
03 Aug 2025 05:03 pm