
केशव प्रसाद मौर्य यूपी में डिप्टी सीएम हैं। (Pic Source : keshav Prasad Maurya 'X')
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मेरठ पहुंचे थे। मेरठ में केशव ने ना सिर्फ समाजवादी पार्टी पर हमला बोला बल्कि बिहार चुनाव पर भी बात की।
डिप्टी सीएम ने मीडिया से कहा कि भाजपा विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ती है और जीतती भी है। 2025 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीता। इस साल के अंत में बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव जीतेगी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पीडीए की बात करती है।
समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि यह फर्जी पीडीए है, जो अपराधियों को संरक्षण देती है। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान इंडी अलायंस कुछ सीटें जीतने में कामयाब हुई। लेकिन, जनता 2027 में इसका जवाब देगी’। मऊ सदर विधानसभा पर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव होंगे, वहां भाजपा का ही कमल खिलेगा।
पूर्व सपा सांसद एसटी हसन के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों के पास फिलहाल कोई मुद्दा नहीं है। यही कारण है कि वे कांवड़ यात्रा को लेकर घटिया बयान दे रहे हैं। कांवड़ यात्रा लोगों की आस्था का सागर है। इस पर बयानबाजी से अखिलेश यादव की पार्टी के नेता बाज आएं।
इसके साथ ही मेरठ में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सत्यापन कर रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव आयोग कार्य कर रहा है। जो भी घुसपैठिए हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
Updated on:
06 Jul 2025 07:20 pm
Published on:
06 Jul 2025 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

