5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मेरठ में दिल दहला देने वाली घटना, नाबालिग भाइयों ने 9वीं के छात्र की पीट-पीटकर मार डाला

Murder In Meerut: यूपी के मेरठ में छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कहासुनी के बाद नाबालिग दो भाइयों ने छात्र पर हमला कर दिया, जिसमें छात्र की मौत हो गई।

मेरठ

Aman Pandey

Aug 01, 2025

कांग्रेस विधायक के भाई की हत्या सुलझी(photo-patrika)
कांग्रेस विधायक के भाई की हत्या सुलझी(photo-patrika)

Murder In Meerut: मेरठ में नौवीं के छात्र की नाबालिग दो सगे भाइयों ने हत्या कर दी। तंज कसने पर नाबालिग भाइयों ने पीट-पीटकर छात्र को मार डाला। दिनदहाड़े हत्या हुई हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। गुस्साए परिजनों ने छात्र का शव हाईवे पर रखकर जमकर हंगामा काटा। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

एक दिन पहले हुआ था विवाद

मामला परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल गांव का है। पुलिस के मुताबिक, गांव के जयभगवान फैक्ट्री कर्मी हैं। उनका इकलौता बेटा चिराग गूमी गांव के बीएसएम पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता था। चिराग का गांव के दो किशोरों से एक दिन पहले खेल के दौरान झगड़ा हुआ था। गुरुवार शाम पांच बजे चिराग गांव के बाहर जहीर की दुकान पर साइकिल बनवाने गया।

तभी दोनों किशोरों में से एक ने चिराग पर तंज कस दिया। इस पर चिराग की उससे और उसके 11 वर्षीय भाई से कहासुनी हो गई। इसके दोनों दोनों भाइयों ने मिलकर चिराग को लात-घूंसों से जमकर पीटा। इससे वह गश खाकर जमीन पर गिर गया। छात्र की हालत नाजुक देखकर दोनों भाई भाग गए। जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और चिराग को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने चिराग को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

छात्र की मौत के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। मौके पर पहुंचे एएसपी ब्रह्म़पुरी ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एएसपी ने बताया कि छात्र के पिता ने दोनों आरोपियों और माता-पिता के खिलाफ तहरीर दी है। केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

वारदात होता देखता रहा आरोपियों का पिता

ग्रामीणों के मुताबिक, हत्यारोपी बड़ा भाई झगड़ालू प्रवृत्ति का है। पहले भी कई युवकों से मारपीट कर चुका है। पुलिस से शिकायत के बाद आरोपी के परिजन पीड़ितों से माफी मांग लेते थे, जिससे वह बच जाता था। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों का पिता मौके पर ही खड़ा था, लेकिन उसने बेटों को रोका तक नहीं।