Meerut Accident : मेरठ के कंकरखेड़ा में सुबह-सुबह एक भीषण दुर्घटना हुई। आर्मी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही वैन में एक कैंटर घुस गया। इस दुर्घटना में वैन सवार एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं। आनन-फानन में इन सभी को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
यह दुर्घटना सुबह उस वक्त हुई जब आर्मी स्कूल की वैन छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक कैंटर ने इस वैन को बीच से टक्कर मार दी। दुर्घटना में वैन ( OMNI ) बीच से पिचक गई। वैन के अंदर चीख-पुकार मच गई। घायल छात्र-छात्राओं को पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। इस दुर्घटना में खिड़की की तरफ बैठी हुई छात्रा आर्या सिरोही की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों को जब पता चला कि उनके जिगर के टुकड़े जिस वैन से स्कूल जा रहे थे उसे कैंटर ने टक्कर मार दी है तो परिजन सेना के अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद अस्पताल में भी रुदन मच गया। घायल सभी पांच छात्र-छात्राओं को उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरी दुर्घटना का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि कैंटर ऑवरलोड था। सुबह के समय मौसम भी ठीक नहीं था। कैंटर चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
31 Jul 2025 12:25 pm
Published on:
31 Jul 2025 12:24 pm