Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-देहरादून के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब और हल्की करनी होगी, क्योंकि एक अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल दरें बढ़ने वाली हैं। एनएचएआई ने टोल दरों में पांच रुपये से 40 रुपये की वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसका प्रभाव निजी और व्यावसायिक दोनों प्रकार के वाहनों पर पड़ेगा। अब मेरठ से दिल्ली तक का सफर चौपहिया निजी वाहनों के लिए 170 रुपये का हो जाएगा, जबकि भारी और व्यावसायिक वाहनों के टोल में भी 10 से 40 रुपये तक की वृद्धि की गई है।
अब मेरठ से दिल्ली चौपहिया निजी वाहनों से 170 रुपये टोल की वसूली होगी। इसी प्रकार सभी प्रकार के व्यावसायिक और भारी वाहनों की टोल दरों को 10 रुपये से 40 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल दरें पिछले वर्ष एक अप्रैल से लागू की गई थी। इस बार भी एक अप्रैल से इसे संशोधित किया है। निजी वाहनों पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं व्यावसायिक वाहनों पर 40 रुपये तक वृद्धि की गई है। इस संबंध में एनएचएआई ने अधिसूचना जारी कर एक अप्रैल से लागू करने का आदेश दिया है।
Published on:
25 Mar 2025 09:15 am