3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Weather update:मऊ में उमस के बीच दोपहर से शुरू हुई बारिश, देर शाम तक बने रहे बादल

मऊ जिले में शुक्रवार को सुबह से ही उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रही। आसमान में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन धूप और नमी के कारण वातावरण में भारी घुटन महसूस की गई। तापमान सुबह से दोपहर तक 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा।

मऊ

Abhishek Singh

Aug 02, 2025

Mau
Mau ka mausam, Pic- abhishek

Mau weather: मऊ जिले में शुक्रवार को सुबह से ही उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रही। आसमान में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन धूप और नमी के कारण वातावरण में भारी घुटन महसूस की गई। तापमान सुबह से दोपहर तक 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा।

दोपहर करीब दो बजे के बाद मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश शुरू हो गई, जो शाम तक रुक-रुक कर होती रही। बारिश से जहां कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली, वहीं सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई।

तापमान में उतार चढ़ाव जारी

बारिश के दौरान अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम को बारिश थमने के बाद भी आसमान में बादल छाए रहे और वातावरण में नमी बनी रही।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में भी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने जलभराव वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और आवश्यकतानुसार सावधानी बरतने की अपील की है।