Mau Flood news: घोसी सांसद राजीव राय अपने संसदीय क्षेत्र में आने के उपरांत सर्वप्रथम मधुबन विधानसभा क्षेत्र स्थित विकासखंड दोहरीघाट के अंतर्गत ग्राम रामपुर धनौली में सांसद निधि योजनांतर्गत नव निर्मित सड़क का लोकार्पण किया तथा इसके पश्चात घोसी सांसद दोहरीघाट विकासखंड अंतर्गत ग्राम सरयां पहुंचे, जहां घोसी सांसद राजीव राय ने सांसद निधि योजनान्तर्गत बने नवीन सड़क का उद्घाटन किया।
इसके बाद घोसी सांसद राजीव राय मधुबन विधानसभा क्षेत्र स्थित बिनटोलिया गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। इसके पश्चात घोसी सांसद ने समाजवादी पार्टी की सरकार में स्वीकृत मऊ-देवरिया को जोड़ने वाले पुल मोहन सेतु का निरीक्षण किया, तथा इस पुल के अभी तक पूर्ण न होने पर नाराजगी प्रकट की। घोसी सांसद ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि मैं इस पुल को किसी भी सूरत में बनवा कर रहूंगा। मैं इस प्रकरण को सदन में उठाऊंगा तथा संबंधित जिम्मेदारों से बात करके इस पुल का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने का पूरा प्रयास करूंगा।
Published on:
15 Aug 2025 12:38 am