Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau New: पति को छोड़कर प्रेमी से की शादी, 11 महीने बाद फंदे से लटकती मिली लाश

मधुबन थाना क्षेत्र के गौरी सरदहां गांव में रविवार की शाम एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान बलिया जिले के सीसवारकला, नगरा निवासी 27 वर्षीय ज्योति सिंह पुत्री रामायण सिंह के रूप में हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Nov 03, 2025

Mau news

Mau News, Pc: Abhishek Singh

Mau News: मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के गौरी सरदहां गांव में रविवार की शाम एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान बलिया जिले के सीसवारकला, नगरा निवासी 27 वर्षीय ज्योति सिंह पुत्री रामायण सिंह के रूप में हुई है।

11 महिने पहले पति से हुआ तलाक

जानकारी के अनुसार, ज्योति ने करीब 11 महीने पहले अपने पहले पति को तलाक देकर प्रेमी मनु सिंह पुत्र रवींद्र शाही से दूसरी शादी की थी। ज्योति की पहली शादी बलिया के सिकंदरपुर महरो में हुई थी।

मृतका की मां उमा देवी ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ससुराल वालों ने ज्योति की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। उमा देवी के मुताबिक, 2 नवंबर की शाम ज्योति के भसुर ने फोन कर फांसी लगाने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि मनु सिंह अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने का शक करता था, इसी बात को लेकर वह आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करता था।

मृतक के भाई ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

ज्योति के भाई रामेश्वर सिंह ने भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग शराब पीकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। मारपीट के बाद उसे फंदे से लटका दिया गया और देर शाम घटना की सूचना दी गई।

थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।