5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मऊ-गोरखपुर फोरलेन की मांग पूरी होने पर घोसी सांसद ने मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार

घोसी सांसद राजीव राय ने मानसून सत्र के दौरान मऊ बलिया सड़क को फोरलेन किए जाने की मांग को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा तत्काल स्वीकृत करने तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक कराकर डीपीआर हेतु निर्देशित करने के लिए कें लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

मऊ

Abhishek Singh

Jul 31, 2025

Mau news: घोसी सांसद राजीव राय ने मानसून सत्र के दौरान मऊ बलिया सड़क को फोरलेन किए जाने की मांग को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा तत्काल स्वीकृत करने तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक कराकर डीपीआर हेतु निर्देशित करने के लिए कें लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। घोसी सांसद ने अपनी बात रखते हुए केंद्रीय मंत्री के समक्ष कहा कि इस कार्य के मूर्त रूप लेते ही श्रेय लेने की होड़ मच गई है। जबकि इस कार्य का श्रेय सीधे-सीधे घोसी लोकसभा की जनता को जाता है।

सांसद की मांग पर स्वीकृत हुआ फोरलेन


घोसी सांसद ने मऊ-गोरखपुर फोरलेन का जिक्र करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से कहा कि आप द्वारा बताये गए तय समय सीमा के भीतर कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। सहरोज के पास फ्लाई ओवर का कार्य अभी भी अधूरा है जिसके कारण यातायात में अत्यंत कठिनाइयां होती हैं तथा आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। निर्माणाधीन सड़क तथा पुल के पास बारिश के चलते भारी जल जमाव हो जा रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होकर यात्रियों की जान जा रही है। घोसी सांसद ने केंद्रीय मंत्री से मांग किया कि मऊ गोरखपुर फोरलेन का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।


वहीं रेल मंत्री को इंगित करते हुए घोसी सांसद राजीव राय ने कहा कि मेरे सामने रेल मंत्री जी बैठे हैं, पिछले साल आपने वादा किया था कि मऊ को भी सुपरफास्ट ट्रेन की सुविधा देंगे, इस बात पर केंद्रीय रेल मंत्री ने अपनी सहमति जताते हुए जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया ।