मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोलौरा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया। अज्ञात चोरों ने एक ही रात में पांच घरों को निशाना बनाते हुए करीब छह लाख रुपये नकद और लगभग 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के दौरान सभी लोग घर में सो रहे थे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
सुबह जब लोग सोकर जागे तो घरों का नजारा देख उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाल, क्षेत्राधिकारी सहित जनपद से फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
चोरी की यह वारदात क्षेत्र में बीते दस वर्षों की सबसे बड़ी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, राजपूत बस्ती में सुबोध सिंह, देवेंद्र सिंह, राम रुचि सिंह और भानु प्रताप सिंह के घरों के साथ-साथ दलित बस्ती में संतोष के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया।
चोरों ने चैनल खिड़की की ग्रिल काटकर और सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद अलमारियों और बक्सों के ताले तोड़कर कीमती सामान और नकदी पार कर दी।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। फॉरेंसिक टीम द्वारा लिए गए साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
Published on:
30 Jul 2025 09:45 pm