Mau crime: मऊ जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए आठ ठगों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। ये सभी ठग एक होटल में बैठक कर थे, जहां वे योजना बना रहे थे कि किस तरह लोगों को ठगना है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के साथ ही उनके पास से अमेरिकी डॉलर के नकली नोट, डायरी, और आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
क्षेत्राधिकारी नगर, अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि यह गिरोह अंतर प्रांतीय है और इसमें शामिल लोग सस्ते डॉलर के सपने दिखाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे थे। गिरोह के सदस्य आमतौर पर अपने शिकार को झांसे ला जाकर रुपए की डिमांड करते थे। जब भुक्तभोगी फंस जाता, तो उन्हें एक निर्धारित स्थान पर बुला लिया जाता और डॉलर के बदले रुपए लेने का जाल बिछाते थे। इस दौरान, दूसरे सदस्य पुलिस की सूचना देकर मौके पर हड़कंप मचा देते थे और शिकार के रुपए लेकर फरार हो जाते थे।
पकड़े गए आरोपियों के पास से फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। एक आरोपी ने मीडिया के सामने खुलासा किया कि उन्हें ठगी के इस धंधे में प्रशिक्षित किया गया था। आरोपियों ने बताया कि साबुन को बीच में रखकर और उसे अखबार में लपेटकर, ऊपर डॉलर रखकर लोगों को यह भ्रमित किया जाता था कि उनके पास असली डॉलर की गड्डी है।
गिरफ्तार आरोपियों में साहिल खान, अफजाल अल्वी, विश्राम मल्लाह, फिरोज, नीरज मल्लाह, अमन अंसारी, मु. परवेज, और अफजल शामिल हैं। एक आरोपी ने बताया कि वह शादी-ब्याह में डीजे का काम करता था और आर्थिक स्थिति खराब होने पर ठगी के धंधे में शामिल हुआ।
पुलिस ने 15 अगस्त के पहले इस कार्रवाई से जिले के लोगों को ठगे जाने से बचा लिया है। लेकिन अब यह जरूरी है कि लोग किसी भी प्रकार के जल्दी धन दौगना करने के लालच से दूर रहें, ताकि ऐसे ठगों को एक बार फिर से अपना जाल बिछाने का मौका न मिले।
Published on:
03 Aug 2025 06:54 pm