5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रेमानंद महाराज का ट्रोलर्स को करारा जवाब, जैसे नाली के कीड़े को अमृतकुंड पसंद नहीं, इन्हें उपदेश अच्छे नहीं लगते

Premanand Maharaj: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का महिलाओं पर दिए गए बयान पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि नहीं है। इस बीच उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। साथ ही नौजवानों से अपील की है कि बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बनाना बंद करें।

मथुरा

Aman Pandey

Aug 05, 2025

Premanand Maharaj, controversial statement, boyfriend girlfriend culture, moral conduct, Indian spiritual leader, viral statement, social media controversy, Premanand Maharaj speech, youth guidance, Nali ka keeda remark
आचरण की शुद्धता पर फिर प्रेमानंद महाराज ने दिए उपदेश। PC: Bhajan Marg

Premanand Maharaj: "नाली का कीड़ा नाली में ही अच्छा लगता है। उसे अमृत कुंड में डालोगे तो अच्छा नहीं लगेगा। आजकल सही रास्ते पर चलना बड़ा कठिन है।" यह बात संत प्रेमानंद महाराज ने अपने सत्संग में कही। इसका एक वीडियो सामने आया है। हालांकि, पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता है।

'हम कड़वा भी बोलेंगे'

प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि हम कड़वा भी बोलेंगे। गर्ल फ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड बनाना बंद करो। नशा मत करो। माता पिता की आज्ञा का पालन करो। अगर इसी को बुरा मानो तो फिर संत आपको समझाएंगे नहीं। क्योंकि आपको खराब लगेगा।

'माया बड़े-बड़ों को भ्रष्ट कर देती है'

संत प्रेमानंद महाराज ने कहा- गंदे व्यवहार और गंदे विचार की वजह से आजकल लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं। इस जमाने में हावी है। माया बड़े-बड़े को भ्रष्ट और बर्बाद कर देती है। हमारा और आपका अलग-अलग स्वरूप है। हमको सुधरना है। भगवत चर्चा सुनना है। भगवान ने हमें मनुष्य बनाकर कृपा की है।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, सतसंग के दौरान एक महिला ने प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछा था कि बच्चों की शादी अपने मन से करें या उनके मन से? इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने जवाब दिया था कि परिणाम कहां से अच्छे आएंगे। न आज बहू अच्छी मिल रही न पति। लोगों के संस्कार ही अच्छे नहीं हैं तो चरित्र कहां से अच्छा होगा। 100 लड़कियों-लड़कों में से सिर्फ 2-4 ही पवित्र हैं।

प्रेमानंद महाराज अपने इस बात से लोगों के निशाने पर आ गए। उन्होंने ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और ‘बिग बॉस’, ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ जैसे शो में नजर आ चुके राजीव अदातिया समेत कई लोग प्रेमानंद महाराज के समर्थन में भी आए।

संत प्रेमानंद महाराज को मिली थी धमकी

बता दें कि प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई थी। सतना के शत्रुघ्न सिंह ने फेसबुक पर धमकी दी थी। लिखा था- पूरे समाज की बात है। मेरे घर की बात में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और मैं उसकी गर्दन उतार लेता। युवक ने अपनी प्रोफाइल पर खुद को पत्रकार बताया था।