3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, संत समाज में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

संत प्रेमानंद महाराज को एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी। पोस्ट में युवक ने कहा, 'पूरे समाज की बात है। मेरे घर की बात में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और मैं उसकी गर्दन उतार लेता।' इस धमकी से पूरे संत समाज में आक्रोश है।

संत प्रेमानंद जी महाराज, PC- एक्स।

मथुरा : धर्म और आध्यात्म की नगरी मथुरा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी, जिसके बाद ब्रजभूमि के संत समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। यह पूरा मामला प्रेमानंद महाराज के एक वीडियो से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने युवाओं के आधुनिक रिश्ते और आचरण पर अपनी राय रखी थी।

मामला तब सामने आया जब सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नाम के एक युवक ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक धमकी भरा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में युवक ने कहा, 'पूरे समाज की बात है। मेरे घर की बात में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और मैं उसकी गर्दन उतार लेता।' खुद को पत्रकार बताने वाले इस युवक की पोस्ट वायरल होने के बाद मथुरा के धर्माचार्य और संत समाज गुस्से में हैं।

संत समाज ने दी चेतावनी

इस धमकी के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, 'कोई भी व्यक्ति प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठाकर भी देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह ब्रजभूमि है, यहां अत्याचार करने पर कंस जैसे राजा का भी वध हो गया था। हम किसी भी अपराधी की गोली को अपनी छाती पर खाने को तैयार हैं।' उन्होंने सरकार से ऐसे व्यक्ति पर तत्काल कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी संत-महात्माओं के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल न कर सके।

वायरल वीडियो में क्या कहा था प्रेमानंद महाराज ने?

इस धमकी की वजह संत प्रेमानंद महाराज का वह वीडियो है जो 12 जून से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला ने उनसे सवाल किया था कि आज के समय में युवा अपनी मर्जी से या परिवार की मर्जी से शादी करें, दोनों ही स्थितियों में परिणाम अच्छे क्यों नहीं आते।

इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज ने आधुनिक समाज की बदलती सोच और जीवनशैली पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था, 'परिणाम अच्छे कैसे आएंगे, जब बच्चे-बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं हैं? आज के बच्चे और बच्चियों का रहन-सहन और पोशाक देखो। आजकल एक लड़के से ब्रेकअप, दूसरे से व्यवहार, दूसरे से ब्रेकअप, तीसरे से व्यवहार… और यह व्यवहार व्यभिचार में परिवर्तित हो रहा है।'

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए समझाया, 'अगर हमको चार होटल के खाने की आदत पड़ जाए तो घर की रसोई का भोजन अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे ही अगर चार पुरुषों से मिलने की आदत पड़ गई तो वह एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं कर पाएगी। इसी तरह से पुरुष भी चार लड़कियों से व्यभिचार करेगा, तो वह एक पत्नी से संतुष्ट नहीं रहेगा।' संत प्रेमानंद की यही बातें कुछ लोगों को नागवार गुजरीं और इसी को लेकर सतना के युवक ने धमकी दी।