
mohsin raza
मथुरा।गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर कांग्रेस की चर्चा हो रही है। इसी बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन भी कर दिया है। ऐसे में राहुल पर भाजपा हमलावर हो चुकी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार में आईटी मंत्री मोहसिन रजा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुँचे। जहां पर उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें तो उनकी पार्टी ही नहीं पसंद कर रही। उनका परिवार ही उनके साथ नहीं है। वहीं प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को मौजूदा दौर का महापुरुष बताया। इतना ही नहीं रजा ने मुस्लिमों के पिछड़ेपन के लिए मुस्लिम मजहब के ठेकेदारों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है।
राहुल पर कटाक्ष
मोहसिन रजा ने कहा कि मैं राहुल गांधी के बारे में बस यह कहना चाहता हूं देश छोड़िए उनके परिवार में ही उनके लोग राहुल गांधी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं रह गया है। देश में कांग्रेस के साथ-साथ बसपा का सपा का और इनके पास आरोप लगाने के शिवाय कोई काम नहीं बचा है। उनका इतिहास सभी के सामने है। मोदी की तारीफ करते हुए मोहसीन रजा ने कहा कि वह इस युग के महापुरुष हैं जिस तरह से देश भ्रष्टाचार की दीमक से जकड़ा हुआ था गुंडाराज से त्रस्त था उत्तर प्रदेश उसमें मोदी जी का विश्वास और विकास आगे काम आया है और जनता ने उन पर विश्वास किया है ।
वक्फ बोर्ड की सम्पति बचाने की कोशिश
जो लीगल है उनको सरकार ने लाइसेंस दिया हुआ है। उनका कोई भी काम नहीं रुक रहा है लेकिन पिछली सरकारों ने गैर कानूनी काम कोई भी करो वोट के चक्कर में हम कुछ भी नहीं कहेंगे और अगर आप कानून के दायरे में और सिस्टम में आ रहे हैं तो परेशानी क्या है। परेशानी उनको है जिनको गैर कानूनी काम नहीं करने दिया जा रहा है। वही वक्त बोर्ड पर बोलते हुए कहा कि वक्त बोर्ड की संपत्ति जितनी लुट गई है जितनी हम बचा पाएंगे कोशिश कर रहे हैं।
Published on:
05 Dec 2017 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

