Python Came Out From Dial-100 :मध्य प्रदेश के मंदसौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रात्रि गश्त कर रही पुलिस के डायल-100 वाहन में एक विशाल अजगर घुसा बैठा था। जब वाहन में अजगर होने का आभास हुआ तो अंदर बैठे पुलिसकर्मियों के साथ-साथ चालक के भी होश उड़ गए। हालांकि गनीमत ये रही कि, गाड़ी रुकने पर अजगर बिना किसी को नुसान पहुंचाए वाहन से निकलकर सड़क पर उतरा और जंगल में चला गया।
बताया गया झमाझम बारिश के बीच जब गाड़ी के भीतर कुछ होने का अंदेशा पुलिसकर्मी और 100-डायल चालक को चालक ने गाड़ी रोक दी। पहले तो वाहन सवारों को अंदर सांप होने का अंदेशा हुआ, जिसके चलते उन्होंने तुरंत ही वाहन रोककर उसकी जांच शुरु की। लेकिन, कुछ ही सेकंडों में गाड़ी से लगभग 12 फीट लंबा अजगर निकलता नजर आया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही अजगर के निकलते समय का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।
खैर गनीमत रही कि अजगर पुलिस वाहन से निकलकर सड़क से होते हुए जंगल मे चला गया। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा नगर का बताया जा रहा है। इलाके में लगातार बारिश का दौर जारी है। इसी बीच पुलिस की मुस्तैदी भी ज्यादा बढ़ी हुई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है, ताकि किसी भी प्रभावित की समय रहते सहायता की जा सके। रात के समय पुलिस की डायल 100 टीम बड़ा महादेव मंदिर के आसपास गश्त कर रही थी। संभावना जताई जा रही है कि, तभी मौका पाकर गाड़ी के निचले हिस्से से अजगर चढ़ गया होगा, लेकिन गाड़ी चलने पर गर्म होने पर वो तुरंत ही उससे उतर गया। फिलहाल, कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो खासा चर्चा में आ गया है।
Published on:
28 Jul 2025 11:50 am