4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नारकोटिक्स की कस्टडी में आरोपी महिपाल की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा

mp news: पुलिस नारकोटिक्स विंग की अभिरक्षा में आरोपी महिपाल सिंह (mahipal singh) की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट (postmortem report) आ गई है। इस रिपोर्ट ने मामले को और भी ज्यादा पेचीदा बना दिया है। (mandsaur narcotics custody death case)

mandsaur narcotics custody death case mahipal singh postmortem report mp news
mandsaur narcotics custody death case mahipal singh postmortem report mp news (फोटो सोर्स- facebook)

mp news: मंदसौर में पुलिस नारकोटिक्स विंग की कस्टडी में आरोपी महिपाल सिंह (mahipal singh) की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसमें सामने आया कि महिपाल की मौत जहर से हुई है। यह रिपोर्ट परिवारजनों को वायडीनगर पुलिस ने बुधवार को सौंपी है। जिसके बाद परिवारजनों ने पुलिस नारकोटिक्स विंग के अधिकारियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। अभिरक्षा में मौत के चलते इसकी न्यायिक जांच चल रही है। (mandsaur narcotics custody death case)

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा

मृतक महिपाल सिंह के काका जुझार सिंह ने कहा कि बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है। उसमें जहर से मौत होना बताया। सबसे बड़ा प्रश्न तो यह है कि पुलिस कस्टडी में जहर कहां से आया। इन अधिकारियों ने ही खाने में या किसी अन्य तरीके से महिपाल को जहर दिया है। राकेश चौधरी और भरत चावड़ा को निलंबित नहीं किया गया। अनुयोग अस्पताल में निमोनिया का उपचार किया। निमोनिया में खून नहीं आता है। इन अधिकारियों और अस्पताल की मिलीभगत है।

विसरा रिपोर्ट से सामने आएगा कौनसा था जहर

सीएमएचओ डॉ गोविंद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिपाल सिंह की मौत संभावित रुप से जहर से होना बताया है। किस तरह का जहर है वह विसरा रिपोर्ट (viscera report) में ही सामने आएगा। इसके लिए विसरा की जांच करवाई जा रही है। उस रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा कि किस तरह का जहर है।