3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Electricity Connection Cost: गांव के लोगों को झटका, बिजली कनेक्शन की कीमतें बढ़ेंगी

UP Electricity Connection Cost: यूपी में बिजली कनेक्शन महंगा हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि पावर कॉरपोरेशन का तर्क है कि अब कनेक्शन देने में आने वाले खर्च में बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह से बिजली दरों में इजाफा भी उसी अनुपात में किया जाए।

लखनऊ

Aman Pandey

Aug 03, 2025

Electricity connection charges UP,UP Power Corporation,Power tariff hike Uttar Pradesh,Domestic electricity rates UP,Commercial electricity rates UP,Smart prepaid meters UP,Electricity rate increase proposal,UP electricity regulatory commission,Energy minister AK Sharma,UP electricity connection cost
यूपी में बिजली कनेक्‍शन रेट बढ़ाने की तैयारी है। Patrika

Electricity Connection Cost: पावर कॉरपोरेशन बिजली की नई दरों के अलावा कनेक्शन की भी दरों में बढ़ोतरी की तैयारी में है। नियामक आयोग में दाखिल प्रस्ताव पर जल्द ही उप समिति की बैठक हो सकती है। सूत्रों का दावा है कि घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 25-30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। वाणिज्यिक उपभोक्ताओं की दरों में 100 प्रतिशत तक इजाफे के प्रस्ताव का मूल्यांकन उस बैठक में किया जाएगा। इसके बाद ही इजाफे पर फैसला होगा।

अभी ये है बिजली कनेक्‍शन का रेट

फिलहाल, प्रदेश में बीपीएल उपभोक्ताओं को 1032 रुपये में विद्युत कनेक्शन मिल जाता है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में एक किलोवॉट के लिए 1172 और दो किलोवॉट के लिए 1322 रुपये लिए जाते हैं। शहरी क्षेत्र में एक किलोवॉट के कनेक्शन के लिए 1570 और 2 किलोवॉट के कनेक्शन के लिए 1870 रुपये देने पड़ते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पावर कॉरपोरेशन का तर्क है कि अब कनेक्शन देने में आने वाले खर्च में बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजहों से दरों में इजाफा भी उसी अनुपात में किया जाए।

मीटर का वास्तविक दाम बताया जाए

उप समिति के सदस्य और राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा कहते हैं कि कनेक्शन की दरों पर चर्चा के दौरान पावर कॉरपोरेशन को अब लग रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर की दरें साफ करनी होंगी।

‘शिकायतों को निपटाकर लोगों को बताएं भी’

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों संग वर्चुअल समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए और उसके बाद उन्हें इसकी जानकारी दी जाए।