Electricity Connection Cost: पावर कॉरपोरेशन बिजली की नई दरों के अलावा कनेक्शन की भी दरों में बढ़ोतरी की तैयारी में है। नियामक आयोग में दाखिल प्रस्ताव पर जल्द ही उप समिति की बैठक हो सकती है। सूत्रों का दावा है कि घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 25-30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। वाणिज्यिक उपभोक्ताओं की दरों में 100 प्रतिशत तक इजाफे के प्रस्ताव का मूल्यांकन उस बैठक में किया जाएगा। इसके बाद ही इजाफे पर फैसला होगा।
फिलहाल, प्रदेश में बीपीएल उपभोक्ताओं को 1032 रुपये में विद्युत कनेक्शन मिल जाता है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में एक किलोवॉट के लिए 1172 और दो किलोवॉट के लिए 1322 रुपये लिए जाते हैं। शहरी क्षेत्र में एक किलोवॉट के कनेक्शन के लिए 1570 और 2 किलोवॉट के कनेक्शन के लिए 1870 रुपये देने पड़ते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पावर कॉरपोरेशन का तर्क है कि अब कनेक्शन देने में आने वाले खर्च में बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजहों से दरों में इजाफा भी उसी अनुपात में किया जाए।
उप समिति के सदस्य और राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा कहते हैं कि कनेक्शन की दरों पर चर्चा के दौरान पावर कॉरपोरेशन को अब लग रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर की दरें साफ करनी होंगी।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों संग वर्चुअल समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए और उसके बाद उन्हें इसकी जानकारी दी जाए।
Updated on:
03 Aug 2025 07:49 am
Published on:
03 Aug 2025 07:46 am