UP Politics: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को स्कूलों के मर्जर को लेकर एक बार फिर घेरा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस PDA पाठशाला को नहीं रोक सकती है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी को खुद पाठशाला आना चाहिए और वहां के हालातों को देखना चाहिए।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने खुद कई स्कूल बंद करने और कुछ स्कूलों के विलय की बात को स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तब तक छात्रों को पढ़ाते रहेंगे जब तक उन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने कहा,'' सरकार को बंद किए प्राइमरी स्कूलों को खोलना चाहिए। साथ ही स्कूल मर्जर की स्कीम को बंद करना चाहिए।''
यूपी में यादवों को लेकर लगातार बयानबाजी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा,'' ये कोई नया काम नहीं है। ये भारतीय जनता पार्टी की रणनीति है। डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी के अपने लोगों ने कहलवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडीए के लोग जागरूक हैं समझदार हैं इन बातों को ध्यान में नहीं रखगें। उनका लक्ष्य है यूपी से बीजेपी का सफाया।''
Published on:
05 Aug 2025 02:13 pm